वनप्लस 2 को मिल रहा है ऑक्सीजन ओएस 3.5.5 अपडेट, अब जियो सिम करेगा सपोर्ट

वनप्‍ल्‍स 2 यूजर्स के लिए खुशखबरी है क्‍योंकि अब वे भी अपने हैंडसेट में वीओएलटीई सपोर्ट सर्विस का यूज़ कर सकेंगे। हम आपको बता दें जियो सिम में भी इसी सर्विस का प्रयोग करता है।

By Rahul
|

वनप्‍लस ने अपने बेहतरीन हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की वजह से भारतीय उपभोक्‍ताओं के बीच अपनी एक अलग जगह बना ली है, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी वनप्‍लस 2 में कोई बड़ा अपडेट न आने की वजह से इस हैंडसेट के उपभोक्‍ताओं के बीच थोड़ी निराशा थी लेकिन अब कंपनी ने एक बड़ा एलान किया है कि जिसमें वनप्‍लस 2 में ऑक्‍सीजन 3.5.5 अपडेट मिलेगा इस अपडेट के बाद फोन में वोल्‍ट यानी वीओएलटीई सपोर्ट सर्विस यूज़ की जा सकेगीं जिसमें जियो सर्विस भी शामिल है।

 
वनप्लस 2 को मिल रहा है लेटेस्‍ट ओएस अपडेट, अब जियो सिम करेगा सपोर्ट

हालाकि ये बात भी साफ हो गई है इस अपडेट में सबसे लेटेस्‍ट ओएस एंड्रायड 7.0 नूगट नहीं मिलेगा।

 

अपग्रेड के बाद आएंगे कुछ नए फीचर

  1. फोन में इंस्‍टॉल कई एप्‍लीकेशन डिफॉल्‍ट मोड में हो जाएंगी।
  2. अपडेट के बाद कई तरह के बग भी फिक्‍स किए गए हैं ।
  3. अपडेट में एंड्रायड का 7.0 नगट शामिल नहीं हैं।
  4. ये एक ओटीए अपडेट है

नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें

 
Best Mobiles in India

English summary
Now oneplus 2 is getting oxygen os 3.5.5 means user oneplus 2 will ready to support volte But The update doesn't bring the Android 7.0 Nougat update.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X