iPad पर एक छात्रा देगी 10वीं की परीक्षा

|

आजकल के इस 21वीं शताब्दी में टेक्नोलॉजी काफी ज्यादा आगे बढ़ गई हैं। हर चीज के लिए हमारे पास टेक्नोलॉजी उपलब्ध है। वहीं, अब परिक्षा के लिए भी टेक्नोलॉजी काम आ रही है। सरकार ऐसे कदम उठा रही हैं जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई में किसी भी तरह की रुकावट ना आए।

iPad पर एक छात्रा देगी 10वीं की परीक्षा

दरअसल, एक रिपोर्ट से पता चलता है कि महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ने मुंबई की एक दिव्यांग छात्रा निष्का हसंगडी को iPad से 12वीं की परीक्षा लिखने की छूट दी है। बता दें, निष्का मुंबई के सोफिया कॉलेज की स्टूडेंट हैं। वहीं, निष्का मूवमेंट डिसॉडर से पीड़ित हैं। जिसके कारण वह बोल पाने में भी असमर्थ है। इसी के चलके बोर्ड ने निष्का को उन्हें आई पैड पर उत्तर लिखने की अनुमति दी है। इसके बाद परीक्षा में उनका राइटर उनके आंसर सीट में लिखेगा।

यह भी पढ़ें:- CCTV क्या है...? हिंदी में जानिए सीसीटीवी के बारे में हर बात...!यह भी पढ़ें:- CCTV क्या है...? हिंदी में जानिए सीसीटीवी के बारे में हर बात...!

दसवीं की परीक्षा भी iPad से

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि निष्का पहली बार iPad की मदद से परीक्षा देंगी। उन्होंनें अपनी दसवीं की परीक्षा भी ऐसे ही दी थी। निष्का का दायां हाथ काम नहीं करता है लेकिन बाएं हाथ से वे तेजी से आईपैड पर लिखती हैं। जब निष्का आठ साल की थी तब उसकी आवाज चली गई थी और धीरे-धीरे उसके दाएं हाथ ने काम करना बंद कर दिया था।

यह भी पढ़ें:- कंप्यूटर का उपयोग करते समय नेत्र तनाव को कैसे कम करेंयह भी पढ़ें:- कंप्यूटर का उपयोग करते समय नेत्र तनाव को कैसे कम करें

वहीं, निष्का की मां ने बताया कि NIOS से दसवीं पास करने के बाद मुंबई स्थित सोफिया कॉलेज ने उन्हें 11वीं की परीक्षा में डिवाइस यूज करने की अनुमति दी थी। सोफिया कॉलेज की वाइस प्रिंसिपल ने बताया कि निष्का काफी ब्राइट स्टूडेंट हैं इसलिए वो जो डिजर्व करती हैं उसके लिए स्कूल के हाथ में जो कुछ है वे करेंगे। बता दें, महाराष्ट्र बोर्ड ने पिछले साल एक स्टूडेंट को कंप्यूटर के साथ परीक्षा देने की अनुमति भी दी थी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Technology has grown a lot in this 21st century nowadays. In fact, a report shows that the Maharashtra State Board has given the permission to write a student of Mumbai, Hosadi, to write the 12th exam from the iPad. You will be surprised to hear this, let's give you full information about it.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X