इस स्मार्टफोन पर कई देशों ने लगा दी है रोक!

By Agrahi
|

स्मार्टफोन मार्केट में कम्पटीशन बढ़ता ही जा रहा है। आप किसी भी रेंज में स्मार्टफोन खरीदें, आपको सैंकड़ो विकल्प मिलेंगे। वो भी एक से एक! हर स्मार्टफोन कंपनी की कोशिश रहती है कि वो अपने उपभोक्ता को बेहतर से बेहतर एक्सपीरियंस देते हैं जिससे उपभोक्ता का विश्वास बना रहा इसलिए आपको हर स्मार्टफोन अलग और बेहतर लगता है।

<strong>भारत में लॉन्च हुआ श्याओमी रेड्मी 3एस प्राइम, जाने 10 खास बातें</strong>भारत में लॉन्च हुआ श्याओमी रेड्मी 3एस प्राइम, जाने 10 खास बातें

भारत समेत अन्य देशों की बात करें तो आईफोन एक ऐसे स्मार्टफोन हैं जिन्हें सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। हर जगा इनकी डिमांड काफी होती है। हालाँकि इन्हें खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं है। लेकिन इन दिनों एक फोन ने कई देशों में धूम मचा रखी है। इस फोन की डिमांड इतनी ज्यादा हुई कि कंपनी को कुछ देशों में इस फोन की बिक्री पर रोक लगनी पड़ी।

जानिए कैसे काम करता है रेडमी प्रो का ड्यूल कैमराजानिए कैसे काम करता है रेडमी प्रो का ड्यूल कैमरा

यह फोन है वनप्लस 3। जी हां! स्मार्टफोन मकर कंपनी वनप्लस के इस फ्लैगशिप को यूरोप के कुछ देशों में इतना पसंद किया गया है कि कंपनी को वहां फोन पर रोक लगानी पड़ी है। वन प्लस के को फाउंडर कार्ल पाइ ने कहा, इन चुनिंदा देशों में इस स्मार्टफोन की मांग हमारी उम्मीदों से भी ज़्यादा थी। वहां बिक्री की मांग को पूरा करने के लिए फिर से स्टॉक पूरा करना होगा, जिसमें अभी समय लगेगा।

4,599 रुपए के इस फोन में है ऐसा फीचर जो कई कीमती फोन में नहीं!4,599 रुपए के इस फोन में है ऐसा फीचर जो कई कीमती फोन में नहीं!

जिन देशों में रोक लगाई गई है उनमें ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, इटली, पोलैंड, पुर्तगाल, स्पेन जैसे देश भी शामिल हैं। 9 अगस्त से लेकर 12 सितंबर तक इन देशों में वन प्लस 3 की बिक्री पर रोक रहेगी।

आइए जानते हैं इसके पांच धमाकेदार फीचर्स-

कैमरा शॉर्टकट

कैमरा शॉर्टकट

फोन में कैमरे की जरुरत सबसे ज्यादा पड़ती है। कभी जल्दी में कैमरा ओपन करना हो तो? तो इसके लिए आपको वनप्लस 3 में होमस्क्रीन पर डबल टैप करना है या फिर आप lock key पर कहीं से भी डबल क्लिक कर सकते हैं, आपका कैमरा ओपन हो जाएगा।

अपने होम स्क्रीन के लिए साइज़ सेलेक्ट करें

अपने होम स्क्रीन के लिए साइज़ सेलेक्ट करें

यूजर फोन में अपने हिसाब से एप्स आइकॉन का साइज़ होम स्क्रीन के लिए सेट कर सकते हैं।

स्क्रीन पर हाथ घुमाएं और देख लें

स्क्रीन पर हाथ घुमाएं और देख लें

नोटिफिकेशन इस फोन में एक कमाल का जेश्चर है। यूजर स्क्रीन के ऊपर हाथ वेव करने मात्र से सभी नोटिफिकेशन देख सकता है, साथ ही आपको टाइम भी दिख जाएगा।

दो टैप पर स्क्रीन ऑन

दो टैप पर स्क्रीन ऑन

फोन की सेटिंग्स में आप वेक अप स्क्रीन विद डबल टैप को एडजस्ट कर सकते हैं। इससे आपको फोन का इजी एक्सेस मिलेगा।

कैपसिटिव कीज़

कैपसिटिव कीज़

यूजर इस फोन में कैपसिटिव कीज़ को भी कस्टमाइज कर सकते हैं। फोन की होम की काफी बड़ी है, इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। इसके अलावा इसमें दो हिडन कैपसिटिव कीज़ भी हैं। एक बैक की है और अन्य मल्टीटास्किंग की है। आप इन्हें डिसएबल और इनेबल कर सकते हैं अपनी सहूलियत के हिसाब से।

 
Best Mobiles in India

English summary
oneplus 3 sales suspended in these countries. Company says that the demand is too high in these country.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X