पक्का हुआ वनप्लस 5 का लॉन्च होना, ये होंगे फीचर्स

वनप्लस स्मार्टफोन निर्माता जल्द ही अपने नए फोन को पेश करेगी।

By Agrahi
|

इन साल स्मार्टफोन मार्केट में कई दमदार स्मार्टफोन अपनी दावेदारी पेश करेंगे। इन्हीं दमदार स्मार्टफोन में से कुछ सैमसंग के नाम हैं, जिनमें हाल ही में लॉन्च हुए सैमसंग गैलेक्सी एस8, एलजी जी6 और श्याओमी एमआई 6 फोन शामिल हैं। पावरफुल स्मार्टफोन की इस लिस्ट में वनप्लस का आनेवाला वनप्लस 5 भी शामिल है।

पक्का हुआ वनप्लस 5 का लॉन्च होना, ये होंगे फीचर्स

पिछले काफी समय से वनप्लस 5 चर्चाओं में है। फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में भी काफी लीक खबरें आ रही हैं, रिपोर्ट्स की मानें तो यह वनप्लस 3टी से कई गुना ज्यादा दमदार होगा। साथ ही इस साल के सभी टॉप स्मार्टफोन को टक्कर देने में यह कामयाब होगा। अच्छी बात यह है कि फोन की लॉन्च अब इस साल के दूसरे क्वार्टर के लिए तय है। यानी कि आप जल्द ही इस फोन को खरीद पाएंगे।

वनप्लस 5 के कुछ स्पेसिफिकेशन पर ध्यान दें तो इनमें क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 6जीबी की रैम सबसे अधिक चर्चाओं में है। ये ही नहीं यदि कीमत की बात करें तो यह फोन मिड रेंज में ही लॉन्च होगा। यानी कि यूज़र्स को हर तरफ से इन फोन में फायदा होगा।

3C सर्टिफिकेशन

3C सर्टिफिकेशन

वनप्लस 5 स्मार्टफोन को चाइनीज 3C सर्टिफिकेशन मिला है। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि फोन की लॉन्च अब काफी नजदीक है। हालांकि इस 3C सर्टिफिकेशन में वनप्लस 5 के स्पेसीफिकेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन इससे पता चलता है कि फोन को वनप्लस ए5000 कहा जा सकता है।

रेडियो रेगुलेशन अथॉरिटी में किया गया स्पॉट

रेडियो रेगुलेशन अथॉरिटी में किया गया स्पॉट

चाइना से 3C सर्टिफिकेशन मिलने के बाद, वनप्लस 5 को चाइना के रेडियो रेगुलेशन अथॉरिटी डाटाबेस पर स्पॉट किया गया है। इस डाटाबेस पर फोन के लगभग सभी स्पेसीफिकेशन की जानकारी दी गई है, इसमें यह भी कन्फर्म किया गया है कि इसका मॉडल नंबर ए5000 है।

वनप्लस 5 का केस हुआ लीक

वनप्लस 5 का केस हुआ लीक

कई फ्लैगशिप स्मार्टफोन की तरह ही वनप्लस के इस आने वाले स्मार्टफोन के बारे में भी यह कहा जा रहा है कि यह डूअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। हाल ही में फोन के केस का फोटो लीक हुआ है, जिससे यह साफ़ होता है कि यह फोन डूअल रियर कैमरे के साथ आएगा।

लेटेस्ट क्वालकॉम

लेटेस्ट क्वालकॉम

वनप्लस 5 स्मार्टफोन के बारे में यह भी कहा जा रहा है कि यह क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया जाएगा। साथ ही इसकी रैम 6जीबी की होगी। हालाँकि फिलहाल कुछ कन्फर्म नहीं है।

 
Best Mobiles in India

English summary
OnePlus 5 is pegged for Q2 launch; Top leaks confirming its specs. Read more in detail.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X