वनप्लस 5 के आने से इन स्मार्टफोन की हो सकती है छुट्टी

By Agrahi
|

लॉन्च से पहले लॉन्च के बाद वनप्लस 5 स्मार्टफोन मार्केट में छाया हुआ है। हो भी क्यों न, इतनी कम कीमत में इस स्मार्टफोन ने जो शानदार और पॉवर फीचर्स स्पेक्स पेश किए हैं वो कई अन्य स्मार्टफोन से बेहतर हैं।

कहने को अन्य कई बड़ी ब्रांड्स ने भी अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन दमदार फीचर्स के साथ मार्केट में उतारे हैं, लेकिन उनकी कीमत इतनी हाई फाई होती है कि आम यूज़र्स इससे तौबा करते हैं।

वनप्लस 5 के आने से इन स्मार्टफोन की हो सकती है छुट्टी

वनप्लस 5 एक ऐसा फ्लैगशिप स्मार्टफोन है, जो केवल फीचर्स के मामले में ही नहीं बल्कि यूज़र्स की जेब का भी खयाल रखता है।

आज हम बात कर रहे हैं कुछ ऐसे स्मार्टफोन की जिनका वनप्लस 5 के लॉन्च के बाद से बुरा हाल है। ऐसा इसलिए कि कम कीमत में जब यूज़र्स को 8जीबी रैम और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर मिल रहा है तो कोई क्यों 6जीबी रैम की ओर जाए।

सैमसंग गैलेक्सी सी9 प्रो

सैमसंग गैलेक्सी सी9 प्रो

सैमसंग का यह फोन मिड रेंज में आता है। इस फोन में फीचर्स भी अच्छे खासे हैं, इसमें 6जीबी रैम, 64जीबी स्टोरेज है। इसकी डिस्प्ले भी 6इंच की है। लेकिन वनप्लस 5 के आगे यह कुछ फीका पड़ जाता है।

सैमसंग गैलेक्सी एस8 प्लस

सैमसंग गैलेक्सी एस8 प्लस

सैमसंग का यह फोन इसी साल लॉन्च हुआ है। इसमें 6जीबी रैम है और ऑक्टा कोर एक्सीनॉस 9 प्रोसेसर है। इस फोन की कीमत 64,900 रुपए है। थोड़ा ज्यादा हो गया न..?

नूबिया Z11

नूबिया Z11

27,999 रुपए की शुरूआती कीमत में नूबिया Z11 स्मार्टफोन में 4जीबी रैम और 6जीबी रैम का ऑप्शन है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर है।

वीवो वी5 प्लस

वीवो वी5 प्लस

वीवो का यह फोन 25,990 रु में आता है। इसमें 4जीबी रैम और 64जीबी रोम है। फोन का कैमरा 16एमपी रियर और 20+8एमपी डूअल फ्रंट कैमरा है। वनप्लस 5 से इस फोन को खासी टक्कर मिलेगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
OnePlus 5 with 8GB RAM is a big threat to all these smartphones with 6GB RAM. REad more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X