आज लॉन्च हो रहा है OnePlus 5T, जानिए इस फोन के बारे में सबकुछ

By Agrahi
|

आज है 16 नवंबर, वनप्लस आज अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 5T लॉन्च करने वाली है। यह नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन बेज़ल लेस डिस्प्ले के साथ आएगा, जैसे कि अब तक आईफोन एक्स, सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 में देखा गया है। लीक्स में इस फोन के कर फीचर्स सामने आए हैं, हालांकि आज इस फोन की पिक्चर साफ़ हो जाएगी।

वनप्लस 5टी को कंपनी भारत में 21 नवंबर को रिलीज़ करेगी। इस फोन को फ़्लैश सेल के जरिए पेश किया जाएगा। यह फोन अमेज़न एक्सक्लूसिव होगा और अमेज़न प्राइम मेंबर्स इस फोन को 21 नवंबर खरीद पाएंगे।

आज लॉन्च हो रहा है OnePlus 5T, जानिए इस फोन के बारे में सबकुछ

चलिए लॉन्च से पहले नजर डाल लेते हैं फोन के कुछ खास लीक्स और रुमर्स पर।

फ्लिप्कार्ट पर 82,000 रु में मिल रहा है गूगल पिक्सल 2 एक्सएलफ्लिप्कार्ट पर 82,000 रु में मिल रहा है गूगल पिक्सल 2 एक्सएल

लीक्ड स्पेसिफिकेशन

रूमर्स के मुताबिक, इस फोन में 6 इंच का फुल एचडी + पैनल होगा, यह एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 और इसका रेजोल्यूशन 2160*1080 पिक्सल होगा। फोन में 20मेगापिक्सल सेंसर फ्रंट में सेल्फी के लिए होगा, जबकि इसके बैक में डूअल कैमरा हो सकता है। बेंचमार्क लिस्टिंग के अनुसार, रियर में कंपनी इस फोन को 16 मेगापिक्सल के दो सेंसर के साथ लॉन्च कर सकती है। जबकि एक लेटेस्ट लीक में कहा गया है कि यह फोन 16मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल के रियर सेंसर के साथ आएगा। उम्मीद की जा रही है कि यह फोन स्नैपड्रैगन 835 एसओसी के साथ लॉन्च हो सकता है। साथ ही इस फोन भी कंपनी 8जीबी रैम में लॉन्च करेगी।

ये हो सकती है कीमत
पीट लाउ ने जहां कीमत के अधिक होने की बात कही थी, वहीँ कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फोन की कीमत पिछले फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 5 के बराबर होने की उम्मीद है। वहीं वनप्लस 5टी की लीक कीमत भी कुछ ऐसा ही कह रही है। जानकारी के अनुसार वनप्लस 5टी का 64जीबी वैरिएंट मॉडल 32,999 रुपए का होने वाला है। जबकि इसके 128जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 37,999 रुपए हो सकती है। यदि ऐसा होता है तो वनप्लस 5टी मार्केट में सबसे सस्ता फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा, जो इतने दमदार स्पेक्स के साथ आता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Oneplus 5T is launching today, how to watch live and what to expect, everything you need to know. The price is also known for the phone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X