भारत में लॉन्च हुआ OnePlus 5T का लेटेस्ट वैरिएंट

By Agrahi
|

वनप्लस ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 5T का लावा रेड कलर वैरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है. इस फोन को कंपनी इससे पहले चाइना में पीछले साल नवंबर में लॉन्च किया था. OnePlus 5T का नया लावा रेड कलर वैरिएंट केवल 8GB रैम वैरिएंट में मौजूद होगा, इसके साथ 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी. बता दें कि हाल ही में लॉन्च OnePlus 5T का स्टार वॉर्स एडिशन भी 8GB रैम वैरिएंट में ही आता है. लावा रेड के अलावा अब OnePlus 5T सैंडस्टोन वाइट और मिड नाईट ब्लैक कलर वैरिएंट में भी मौजूद है.

भारत में लॉन्च हुआ OnePlus 5T का लेटेस्ट वैरिएंट

सैमसंग ने किया कन्फर्म, MWC 2018 में पेश होंगे Samsung galaxy S9 और S9+सैमसंग ने किया कन्फर्म, MWC 2018 में पेश होंगे Samsung galaxy S9 और S9+

OnePlus 5T के इस नए लावा रेड अवतार को यदि आप खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि इसकी पहली सेल के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं. वहीं इस फोन की सेल 20 जनवरी से दोपहर 12 बजे शुरू होगी. इस फोन को Amazon.in और Oneplus Store से खरीदा जा सकेगा.

OnePlus 5T लावा रेड स्पेसिफिकेशन

OnePlus 5T में 6.0.1 इंच की FHD+ फुल ऑप्टिक AMOLED डिस्प्ले है, इसका रेजोल्यूशन 2160*1080 पिक्सल है. इसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है. फोन में स्नैपड्रेगन 835 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है. OnePlus 5T का लावा रेड वैरिएंट 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जबकि इसका रेगुलर वैरिएंट दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसमें 6GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज और 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज शामिल है.

चार कैमरे के साथ भारत में लॉन्च होगा Honor 9 Lite, Flipkart एक्सक्लूसिवचार कैमरे के साथ भारत में लॉन्च होगा Honor 9 Lite, Flipkart एक्सक्लूसिव

OnePlus 5T स्मार्टफोन मेंडुअल लेंस कैमरा दिया गया है, जो 16 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल का है। जिसका अपर्चर क्रमश: f/1.7 से f/2.4 तक है. इसके जरिए लो लाइट में भी अच्छी फोटोग्राफी की जा सकती है. इसके अलावा जूमिंग और पोर्ट्रेट मोड और Bokeh इफ़ेक्ट है. OnePlus 5T का फ्रंट कैमरे की बात करें, तो ये 16 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स371 सेंसर है. इसका अपर्चर एफ/2.0 है. फोन का फ्रंट कैमरा कैमरा काफी हद तक OnePlus 5 के जैसा ही है. पावर सपोर्ट के लिए OnePlus 5T 3,300mAh की बैटरी दी गई है. ये फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है, लेकिन इसमें वायरलैस चार्जिंग फीचर नहीं दिया गया है.

फोन की कीमत

वनप्लस ने अपने वनप्लस 5T के इस लेटेस्ट लावा रेड वैरिएंट को 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज में पेश किया है. फोन की कीमत में कोई बदलाव यहां पर नहीं देखा गया है, यह वैरिएंट रेगुलर वैरिएंट की तरह ही 37,999 रुपए में उपलब्ध होगा.

 
Best Mobiles in India

English summary
OnePlus has launched the latest Lava Red variant of Oneplus 5T in India. This one comes with 8GB ram and 128GB internal storage. The sale starts from 20th january.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X