लॉन्च से पहले लीक हुई Oneplus 5T की इमेज, जानें भारत में क्या होगी कीमत

By Agrahi
|
Oneplus 5T में क्या है खास, जानें इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन

OnePlus 5 के लॉन्च के बाद से ही कंपनी का अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 5टी चर्चाओं में है। अब कंपनी ने इस फोन की लॉन्च डेट भी कन्फर्म कर दी है। आय दिन फोन के बारे में आ रहे लीक्स और खबरों से इस फोन के काफी कुछ स्पेसिफिकेशन भी सामने आ गए हैं। अब फोन के एक हफ्ते पहले इस फोन के बारे में सबसे बड़े लीक में फोन की अनबॉक्सिंग इमेज सामने आ गई है।

 

वनप्लस 5टी 16 नवंबर को लॉन्च होने वाला है। जिसके बाद भारत में भी इस फोन को लॉन्च किया जाएगा। यह फोन वनप्लस 5 का अपग्रेड वर्जन होगा।

 
लॉन्च से पहले लीक हुई Oneplus 5T की इमेज, जानें भारत में क्या होगी कीमत

<strong>फेसबुक क्यों चाहता है आपकी Nude तसवीरें?</strong>फेसबुक क्यों चाहता है आपकी Nude तसवीरें?

वनप्लस अपने इस आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 5टी को सीक्रेट बनाए रखने में बुरी तरह फेल रही है। लॉन्च से कई महीनों पहले ही फोन के आने की खबरें सामने आ चुकी थीं। जिसके बाद इसके लॉन्च की डेट, फोन का लुक और स्पेसिफिकेशन सभी कुछ इंटरनेट पर आ चुका था। ट्विटर यूज़र के हाल ही में किए गए ट्वीट से वनप्लस 5टी के बारे में कई सारी जानकारियां सामने आई हैं।

लॉन्च से पहले लीक हुई Oneplus 5T की इमेज, जानें भारत में क्या होगी कीमत

5000mAh बैटरी के साथ 15 नवंबर को लॉन्च होगा Gionee M7 Power5000mAh बैटरी के साथ 15 नवंबर को लॉन्च होगा Gionee M7 Power

टिपस्टर Roland Quandt ने फोन की लगभग हर डिटेल बता दी है। यहां तक कि इस फोन की एक वनबॉक्सिंग इमेज भी सामने आई है, जिसमें फोन को साफ़ देखा जा सकता है।

ये हो सकती है भारत में कीमत
वनप्लस के सीईओ पीट लाउ ने हाल ही में वेइबो पर एक पोस्ट पर किए गए कमेंट के रिप्लाई में फोन कीमत के बारे में जानकारी दी थी। जिसके अनुसार फोन की कीमत वनप्लस 5 के आस-पास ही होगी। यानी कि उम्मीद की जा सकती है कि यह फोन करीब 40,000 रुपए तक में भारत आ सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Oneplus 5T live images and complete specs leak online ahead of launch. This phone is Going to hit the markets soon.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X