OnePlus 5T खरीदने के लिए आपके पास है एक घंटे का समय

By Agrahi
|
Oneplus 5T में क्या है खास, जानें इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन

वनप्लस का लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Oneplus 5T सेल के लिए तैयार है। इस फोन की पहली सेल 21 नवंबर को अमेज़न के जरिए शुरू हुई थी, हालांकि उस सेल में में केवल अमेज़न प्राइम मेंबर्स को मौका दिया गया था। अब यह फोन 24 नवंबर को एक बार फिर सेल के लिए उपलब्ध होगा।

यह सेल थोड़ी खास है, क्योंकि इसमें आपके पास फोन खरीदने के लिए पूरे दिनभर का समय नहीं होगा बल्कि केवल एक घंटे के अन्दर आपको यह फोन खरीदना होगा। यानी कि यदि आप यह स्मार्टफोन चाहते हैं तो आपको पास केवल एक घंटे का समय है।

<strong>केवल 925 रुपए में लॉन्च हुआ ये मोबाइल फोन</strong>केवल 925 रुपए में लॉन्च हुआ ये मोबाइल फोन

OnePlus 5T खरीदने के लिए आपके पास है एक घंटे का समय

अमेज़न इंडिया पर 24 नवंबर को होने वाली सेल में ग्राहकों के पास दोपहर 12 बजे से दोपहर 1 बजे तक का समय होगा। इस बीच ही ग्राहकों को फोन खरीदना होगा। साथ ही बता दें कि अमेज़न के अलावा इस फोन को वनप्लस के ऑनलाइन स्टोर से भी खरीदा जा सकता है।

जानिए इंडियन यूज़र्स के लिए क्यों खास हैं श्याओमी के नए पॉवर बैंक!जानिए इंडियन यूज़र्स के लिए क्यों खास हैं श्याओमी के नए पॉवर बैंक!

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो OnePlus 5T स्मार्टफोन में एक 6-इंच की FHD+ स्क्रीन दी है। इसका रिजॉल्यूशन 1080×2160 पिक्सल है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। इसके अलावा यह एक बड़ी डिसप्ले है, जो स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो के आई है। इसके अलावा स्मार्टफोन में एक Optic AMOLED डिसप्ले दी गई है।

OnePlus 5T में स्नैपड्रेगन 835 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। OnePlus 5T स्मार्टफोन दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसमें 6GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज और 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज दिया गया है।

93 रुपए में अब पाएं साल भार का डाटा और कॉलिंग93 रुपए में अब पाएं साल भार का डाटा और कॉलिंग

वनप्लस ने अपने लेटेस्ट OnePlus 5T स्मार्टफोन में फेस रिकॉग्नाइजेशन अनलॉक सिस्टम दिया है। OnePlus 5T स्मार्टफोन में OnePlus 5 की तरह ही डुअल लेंस कैमरा दिया गया है, जो 16 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल का है।

लॉन्च ऑफर्स

अमेजन इंडिया से OnePlus 5T खरीदने वाले प्राइम मेंबर्स अगर भुगतान HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से करते हैं तो उन्हें 1,500 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। कंपनी की वेबसाइट से OnePlus 5T खऱीदने पर 12 महीने की एक्सीडेंटल डैमेज वारंटी मिलेगी। डैमेज वारंटी क्लैम के लिए फोन में कोटक 811 ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद सेविंग अकाउंट में लिमिटेड टाइम पीरियड में 1,000 रुपए जमा करने होंगे।

कीमत

वनप्लस ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 5T को दो अलग रैम और स्टोरेज वेरिएंट्स में पेश किया गया है। OnePlus 5T के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपए और 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपए है। इसके अलावा इस फोन की खासियत इसमें दिया गया फुल व्यू डिसप्ले है।

 
Best Mobiles in India

English summary
OnePlus 5T preview sale for 1 hour on 24th november via amazon. This phone users can buy via oneplus online store as well.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X