वनप्‍लस 5T स्टार वॉर एडीशन, जानिए क्‍या है इसमें अलग

By Rahul
|
Oneplus 5T में क्या है खास, जानें इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन

वनप्‍लस 5T का नया स्टार वॉर एडीशन बैंगलौर के कॉमिककॉन इवेंट में एनाउंस कर दिया गया है, ये लिमिटेड एडीशन कब तक लांच होगा इसके बारे में अभी कंपनी ने कोई जानकारी नहीं जारी की है, लेकिन स्‍टार वॉर फैंस के लिए वनप्‍लस 5T अपने पसंदीदा स्‍टार वॉर के साथ लेने का ये अच्‍छा मौका है।

 

कंपनी ने स्‍पेशल एडीशन को लेकर पहले से ही कई टीज़र जारी कर दिए थे। नए वैरियंट का लुक इसके रेड और ब्‍लैक वैरियंट से थोड़ा अलग है। इसमें व्‍हाइट फिनिश के साथ स्‍टारवॉर का लोगो लगा हुआ है वहीं वनप्‍लस की ब्राडिंग फिंगरप्रिंट सेंसर के नीचे दी गई है।

 
वनप्‍लस 5T स्टार वॉर एडीशन, जानिए क्‍या है इसमें अलग

हालाकि सामने से देखने में डिवाइस अपने पिछले एडिशन की तरह की दिखता है लेकिन स्‍पेशल एडीशन में स्‍लाइडर बटन रेड कलर की दी गई है। उम्‍मीद की जा रही है फोन स्‍टार वॉर थीम के साथ बाजार में मिलेगा, रिपोर्ट की मानें तो 16 दिसंबर को मुबंई में इसे लांच किया जा सकता है।

हम आपको बता दें वनप्‍लस 5 की सफलता के बाद कंपनी ने वनप्‍लस 5T को इसी साल जून में लांच किया है। भारत में इसमें दो वर्जन उपलब्‍ध है जिसमें से 6 जीबी रैम वर्जन की कीमत 32,999 रुपए है और 8 जीबी मॉडल की कीमत 37,999 रुपए है। ये एक्‍सक्‍लूसिवली अमेज़न से खरीदा जा सकता है।

वनप्‍लस 5T में दिए गए फीचर्स पर एक नजर

ऑपरेटिंग सिस्‍टम एंड्रायड
रैम8 GB
भारत163 g
आकार 15.6 x 0.7 x 7.5 cm
बैटरी प्रकार 1 लीथियम ऑयन बैटरी
मॉडल नंबर ONEPLUS A5010
वॉयरलेस फीचर ब्‍लूटूथ, WiFi हॉटस्‍पॉट
कनेक्‍टीविटीGSM, (B2/B1/B41/B3/B5/B40/B41C), 3G, UMTS, (B1), 4G LTE, FDD, TDD, (B38), TDS, (B34)
खास फीचर ड्युल सिम, GPS, म्‍यूजिक प्‍लेयर, वीडियो प्‍लेयर , E-mail
कैमरा16MP
फार्म फैक्‍टरटच स्‍क्रीन
भार165 Grams
रंगमिडनाइट ब्‍लैक
बैटरी3300
बॉक्‍स के अंदर क्‍या मिलेगाहैंडसेट, स्‍क्रीन प्रोटेक्‍टर, डैश टाइप सी केबल, सिम ट्रे इजेक्‍टर, क्‍विक स्‍टार्ट गाइड, ट्रांसक्‍लूसेंट केस

 
Best Mobiles in India

English summary
At Comic Con Bangalore event, OnePlus unveiled a teaser video to confirm the launch of the new smartphone- OnePlus 5T Star Wars Limited Edition. The launch date and other details are expected to be made official in the coming week.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X