TRENDING ON ONEINDIA
-
Pulwama Attack Update: पीएम आवास पर CCS मीटिंग जारी, रूस सहित कई देशों ने की हमले की निंदा
-
Stock Market : 100 अंक की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा Sensex
-
आओ सुनाए प्यार की एक कहानी, PUBG गेम खेलते-खेलते मिले दिल और हो गई शादी
-
इश्किया गजानन मंदिर, इश्क करने वालों की होती है मुराद पूरी
-
पाइरेसी के सख्त कानून के बाद भी- इंटरनेट पर लीक हुई 'गली बॉय'- 'पीएम मोदी' के निर्देश ताक पर
-
गैब्रियल ने जो रूट से समलैंगिक टिप्पणी के चलते मांगी माफी
-
इस तरीके से अपनी पुरानी कार को बनाइये बिलकुल नया, रिजल्ट ऐसा कि उड़ जायेंगे होश
-
केरल : चलाकुडी में घूमने लायक पांच सबसे खूबसूरत स्थल
-
कॉमर्स के टॉप-10 कॉलेज जिनमें मिलता है लाखों का पैकेज
वनप्लस के फैन्स के लिए एक अच्छी खबर है। कंपनी ने भारत में छात्रों के लिए बैक टू स्कूल ऑफर का ऐलान किया है। इस प्रोग्राम में कंपनी के लेटेस्ट स्मार्टफोन वनप्लस 6 को 1500 रुपए डिस्काउंट पर खरीदा जा सकेगा। हालांकि इस डिस्काउंट के साथ एक शर्त है कि इस बैक टू स्कूल डिस्काउंट ऑफर का फायदा सिर्फ एचडीएफसी डेबिट और क्रेडिट कार्ड से फोन खरीदने पर ही लिया जा सकेगा। वनप्लस बैक टू स्कूल ऑफर 23 जुलाई 2018 से 30 जुलाई 2018 तक वैलिड है।
वनप्लस ने इस ऑफर के बारे में कहा कि इसे खासतौर पर वनप्लस के फैन्स और कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए पेश किया गया है। बता दें कि भारत में वनप्लस 6 ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को बैक कंपनी की वेबसाइट oneplus.in से भी खरीदा जा सकता है। साथ ही इसे वनप्लस के ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है।
अमेजन इंडिया से वनप्लस 6 को नो कॉस्ट ऑन ईएमआई ऑप्शन पर भी खरीदा जा सकता है। साथ ही स्टूडेंट्स को वनप्लस के ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स से वनप्लस 6 का केस और कवर खरीदने पर 20 परसेंट डिस्काउंट मिलेगा।
वनप्लस 6 की कीमत
भारत में वनप्लस 6 की कीमत की बात करें, तो इसके 6GB रैम और 64GB स्टोरेज की कीमत 34,999 रुपए है। इसके अलावा फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 39,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। 8GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत 43,999 रुपए है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को मिडनाइट ब्लैक, मिरर ब्लैक, रेड, सिल्क वाइट कलर वेरिएंट में पेश किया है।
वनप्लस 6 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
वनप्लस 6 स्मार्टफोन में 6.28 इंच का फुल एचडी प्लस डिसप्ले दिया है, जो ऐमोलेड FHD+ टच स्क्रीन डिस्प्ले है। इस फोन में आईफोन X की तरह नॉच दिया है। इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया होगा। इसकी डिसप्ले का ऑस्पेक्ट रेश्यो 19:9 होगा। वनप्लस 6 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और एड्रिनो 630 जीपीयू दिया है। रैम और स्टोरेज के आधार पर कंपनी ने वनप्लस 6 को तीन वेरिएंट में पेश किया है। ये फोन 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम ऑप्शन में आता है। स्टोरेज की बात करें, तो ये 64GB/128GB/256GB वेरिएंट में मौजूद है।
ये फोन एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो बेस्ड OxygenOS कस्टम यूजर इंटरफेस ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। इसके इंटरनल स्टोरेज को 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। वनप्लस 6 स्मार्टफोन डैश चार्ज टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ आता है। डैश चार्ज कंपनी की फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी है। फोन में 3300mAh की बैटरी दी है और कंपनी की दावा है कि 30 मिनट के अंदर ही इस फोन को 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। वनप्लस 6 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है।
इस फोन में 16 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स519 सेंसर है। यह एफ/1.7 अपर्चर, ओआईएस और ईआईएस से लैस है। सेकेंडरी सेंसर 20 मेगापिक्सल का है। यह सोनी आईएम376के सेंसर एफ/1.7 अपर्चर वाला है। रियर कैमरा डुअल एलईडी फ्लैश मॉड्यूल के साथ आता है। एक स्मार्ट कैपचर मोड भी दिया गया है। वहीं, एचडीआर और पोर्ट्रेट मोड की वापसी हुई है। इस फोन का कैमरा स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग क्षमता के साथ आएगा, जो 720 पिक्सल पर 480 फ्रेम प्रति सेकेंड या 1080 पिक्सल पर 240 फ्रेम प्रति सेकेंड की क्षमता के साथ वीडियो शूट कर सकेगा। OnePlus 6 में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है, जो यूज़र पोर्ट्रेट मोड के साथ आता है।
यह सोनी आईएमएक्स371 सेंसर, एफ/2.0 अपर्चर और ईआईएस से लैस है। OnePlus ने स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग होने की जानकारी दी है। ये स्मार्टफोन एक वीडियो एडिटर सपोर्ट के साथ आता है। इस फोन के फ्रंट कैमला लो लाइट पिक्चर्स को भी काफी क्लियर व्यू के साथ कैप्चर कर सकता है। सिक्योरिटी फीचर्स की बात करें, तो वनप्लस 6 फोन फेस अनलॉक फीचर और फिंगर प्रिंट सेंसर के साथ आता है। ये फोन एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो बेस्ड OxygenOS कस्टम यूजर इंटरफेस ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। आज रात से ये स्मार्टफोन एंड्रॉइड P ओएस अपग्रेड हो जाएगा। 8 जीबी रैम के अलावा कंपनी ने वनप्लस 6 स्मार्टफोन को 6 जीबी रैम-64 जीबी इंटरनल स्टोरेज में भी पेश किया है।