बस कुछ घंटों में लॉन्च होने वाला है OnePlus 6

|

इंतजार खत्म होने वाला है और कुछ ही घंटों में वनप्लस का फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 6 लॉन्च होने जा रहा है। 16 मई यानी आज ये स्मार्टफोन ग्लोबली लॉन्च होने जा रहा है। इस फोन का ग्लोबल लॉन्च इवेंट लंदन में होगा। कंपनी ने वनप्लस के फैन्स के लिए इस फोन के लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग लिंक पेश की है, जिसकी मदद से पूरी दुनिया में मौजूद वनप्लस के फैन्स इसे घर बैठे देख सकें।

बस कुछ घंटों में लॉन्च होने वाला है OnePlus 6

16 मई को ग्लोबली लॉन्च के ठीक एक दिन बाद ये स्मार्टफोन 17 मई को भारत में लॉन्च होने जा रहा है। अभी तक वनप्लस 6 के फीचर्स को लेकर लीक, रूमर्स और ऑफिशियल जानकारी भी सामने आ चुकी है। यहां हम आपके लिए इस फोन के लॉन्च ऑफऱ और कुछ दिलचस्प जानकारियां लेकर आए हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में।

OnePlus 6 पर लॉन्च ऑफर

OnePlus 6 पर लॉन्च ऑफर

लॉन्च के बाद अमेजन इंडिया पर OnePlus 6 एक्सक्लूसिव सेल के लिए उपलब्ध होगा। वनप्लस 6 पर कंपनी कई लॉन्च ऑफर पेश कर रही है। इन ऑफर्स में डिस्काउंट, कैशबैक और जीरो कॉस्ट ऑन ईएमआई जैसे ऑप्शन मौजूद होंगे। इसके अलावा कंपनी इस स्मार्टफोन पर वारंटी भी ऑफर कर रही है। इच्छुक खरीदार अमेजन प्राइम वीडियो गिफ्ट कार्ड और अमेजन किंडल पर डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा एसबीआई डेबिट और क्रेडिट कार्ड से OnePlus 6 खरीदने पर यूजर्स 2000 रुपए का फ्लेट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा पहले तीन महीने में इस फोन को खऱीदने पर नो कॉस्ट ऑन ईएमआई ऑप्शन भी मिलेगा।

इसके अलावा वनप्लस ने Servify से करार किया है, जिसके तहत इस फोन पर एक्सीडेंटल डैमेज का बीमा 12 महीनों के लिए फ्री मिलेगा। आइडिया सब्सक्राइबर्स को इस स्मार्टफोन को खऱीदने पर 2000 रुपए कैशबैक मिलेगा। अमेजन प्राइम वीडियो सब्सक्राइबर्स को 250 रुपए का फ्री गिफ्ट कार्ड और अमेजन किंडल यूजर्स को 500 रुपए तक का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा वनप्लस 6 की खरीदारी पर यूजर्स को Cleartrip से होटल और फ्लाइट की बुकिंग पर 25000 रुपए तक का डिस्काउंट मिलेगा।

 

वनप्लस की पहली Fast AF (फास्ट एंड फर्स्ट) सेल
 

वनप्लस की पहली Fast AF (फास्ट एंड फर्स्ट) सेल

वनप्लस की पहली Fast AF सेल में है, जिसमें कस्टमर्स को वनप्लस 6 को ऑफिशियल लॉन्च से पहले प्री बुक करने का मौका मिलेगा। इस सेल के लिए कंपनी ने ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया के साथ करार किया है। ये सेल अमेजन इंडिया पर होगी।

वनप्लस के इस प्लान में कस्टमर्स को Amazon.in से 1000 रुपए की कीमत का ई-गिफ्ट कार्ड मिलेगा। इस कार्ड की कीमत 1000 रुपए है।अमेजन वन 21 और 22 मई को वनप्लस की सेल के दौरान इस कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकेगा। वनप्लस 6 को खरीदते समय इस कार्ड को रिडीम कर लिया जाएगा और ग्राहक के अमेजन पे बैलेंस में 1000 रुपए कैशबैक के तौर पर आ जाएंगे। इस तरह कस्टमर्स को कुल 2000 रुपए का फायदा होगा।

 

वनप्लस 6 के कस्टमर्स के लिए फायदेमंद

वनप्लस 6 के कस्टमर्स के लिए फायदेमंद

वनप्लस अपने फैन्स को कुछ और फायदे दे रहा है। वनप्लस 6 के कस्टमर्स को कंपनी की तरफ से फोन पर 3 महीने की अतिरिक्त वारंटी दी जा रही है। Servify की तरफ से फोन पर एक्सीडेंटल डैमेज का बीमा 12 महीनों के लिए फ्री मिल रहा है और कंपनी इस फोन पर 3 महीने के लिए अतिरिक्त वारंटी दे रही है यानी कस्टमर को कुल 15 महीने की वारंटी मिलेगी।

लॉन्च से पहले वनप्लस के कैमरा सेंपल

लॉन्च से पहले वनप्लस के कैमरा सेंपल

लॉन्च के पहले वनप्लस 6 के सीईओ Pete Lau ने वनप्लस 6 के कैमरा से क्लिक की ऑफिशियल पिक्चर शेयर की। शेयर की गई फोटो को देखकर वनप्लस के रियर कैमरा की क्षमता को पहचाना जा सकता है। पहली पिक्चर दिन के उजाले में क्लिक की गई है, जो बहुत ही साफ तरीके से स्काय लाइन को दिखाती है। इस पिक्चर में कलर्स, क्वालिटी और सब्जेक्ट डिटेल को आसानी से देखा जा सकता है। दूसरी इमेज दिखाती है कि लो लाइट फोटोग्राफी में वनप्लस 6 का कैमरा कितना दमदार है। अंधेरे में भी इस फोन के रियर कैमरा से ली गई पिक्चर काफी क्लियर है।

OnePlus 6 के कैमरा से वोग मैगजीन का कवर शूट

OnePlus 6 के कैमरा से वोग मैगजीन का कवर शूट

वोग मैगजीन का कवर पेज वनप्लस 6 स्मार्टफोन के कैमरा से शूट किया गया है। फैशन और पोर्टरेट फोटोग्राफर ErrikosAndreou ने ये हिंट दे दिया है कि वनप्लस 6 का कैमरा क्या कर सकता है। वोग के मई महीने के कवर पेज के लिए एरिक ने ये पूरा फोटोशूट बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिती राव हैदरी के साथ शूट किया। कवर पेज पर देखा जा सकता है कि वनप्लस ने कितनी खूबसूरती के साथ पूरे सीन को कैप्चर किया है। इस इमेज को मुंबई में शूट किया गया है, जिसमें वनप्लस के कैमरा की क्षमताओं को समझा जा सकता है कि ये फोन डे लाइट को एडजस्ट कर नैचुरल लुकिंग पिक्चर्स क्लिक कर सकता है।

OnePlus 6 x मार्वल एवेंजर्स स्पेशल एडिशन

OnePlus 6 x मार्वल एवेंजर्स स्पेशल एडिशन

मार्वल के फैन्स तैयार हो जाएं क्योंकि OnePlus 6 x मार्वल एवेंजर्स लिमिटेड एडिशन भारतीय मार्केट में 17 मई को एंट्री लेने जा रहा है। वनप्लस ने हाल ही में अपने टीजर वीडियो में वनप्लस 6 के स्पेशल एडिशन को कंफर्म कर दिया है। साथ ही बता दें कि ये स्पेशल एडिशन एक्सक्लूसिवली फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। वनप्लस 6 x स्पेशल एडिशन कस्टम टेक्सचर बैक के साथ आएगा। बता दें कि वनप्लस और डिजनी ने साल 2017 दिसंबर में OnePlus 5T स्टार वॉर लिमिटेड एडिशन के लिए साझेदारी की थी। वनप्लस इस पिछले स्मार्टफोन को भी पूरी दुनिया में यूजर्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।

टॉप क्लास हार्डवेयर और बेस्ट परफॉर्मेंस

टॉप क्लास हार्डवेयर और बेस्ट परफॉर्मेंस

वनप्लस 6 में स्नैपड्रेगन 845 प्रोसेसर दिया है। टीजर इमेज के अनुसार, प्रोसेसर के साथ कंपनी इस फोन को 8जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ पेश करने जा रही है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस फोन को चार वेरिएंट में पेश करेगी, जिनमें 6GB/64GB, 6GB/128GB, 8GB/128GB और 8GB/256GB शामिल होगा। इंटरनल स्टोरेज की बात करें, तो ये फोन दो वेरिएंट में होगा, जो 128 GB और 256 GB वेरिएंट में आएगा। डिजाइन की बारे में अभी ये जानकारी सामने आई है कि कंपनी इस फोन को बिल्कुल नए अवतार में पेश करने जा रही है।

वनप्लस 6 पानी और धूल से सुरक्षा के लिए अलग तरीके से डिजाइन किया गया है। वनप्लस 6 का ये हैंडसेट भी प्रीमियम फील के साथ आता है। वनप्लस 6 ग्लास बैक पैनल और वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। वनप्लस 6 x मार्वल एवेंजर्स लिमिटेड एडिशन भारतीय मार्केट में 17 मई को एंट्री लेने जा रहा है। इस फोन के लॉन्च से जुड़ी जानकारी के लिए बने रहिए हमारे साथ। इसके अलावा वनप्लस 6 पानी और धूल से सुरक्षा के साथ मैटल ग्लास डिजाइन में आएगा और फोन में 6 इंच का ऐज टू ऐज एफएचडी प्लस स्क्रीन दिया होगा।

अब सिर्फ वनप्लस 6 फोन की ऑफिशियल कीमत सामने नहीं आई है। इस फोन के लॉन्च में कुछ घंटों का इंतजारी ही बाकी है। इस फोन के लॉन्च से जुड़ी जानकारी के लिए बने रहिए हमारे साथ।

 
Best Mobiles in India

English summary
OnePlus 6 will launch on May 17, 2018. Check out the launch offers, OnePlus 6 features and everything we know so far.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X