OnePlus 6 x Marvels Avengers लिमिटेड एडिशन की ओपन सेल शुरू, जानें लॉन्च ऑफर

|

वनप्लस के Marvels Avengers फैन्स का इंतजार आखिरकार खत्म हो ही गया। वनप्लस 6 Marvels Avengers लिमिटेड एडिशन ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट oneplus.in पर ओपन सेल 29 मई को 12:00PM से शुरू हो चुकी है। इसके अलावा 3 जून से वनप्लस 6 लिमिटेड एडिशन बैंगलोर में वनप्लस के एक्सपीरियंस स्टोर, अधिकृत स्टोर और पूरे देश में मौजूद क्रोमा ऑफलाइन स्टोर्स पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

 
OnePlus 6 x Marvels Avengers लिमिटेड एडिशन की ओपन सेल शुरू, जानें लॉन्च ऑफर

भारत में वनप्लस 6 मार्वल एवेंजर्स लिमिटेड एडिशन 17 मई को लॉन्च किया गया था। बता दें कि 16 मई को कंपनी ने इस फोन को लंदन में ग्लोबली लॉन्च किया था। वनप्लस ने अपने वनप्लस 6 के मार्वल एवेंजर्स लिमिटेड एडिशन के लिए मार्वल स्टूडियो के साथ हाथ मिलाया है। मार्वल एवेंजर्स लिमिटेड एडिशन कंपनी के बाकी के बाकी स्मार्टफोन से अलग डिजाइन के साथ आता है। वनप्लस 6 मार्वल एवेंजर्स लिमिटेड एडिशन का बैक पैनल कार्बन फाइबर केस पैटर्न के साथ ग्लास डिजाइन के साथ आता है।

 

वनप्लस 6 मार्वल एवेंजर्स लिमिटेड एडिशन की कीमत भारत में 44,999 रुपए है और ये वनप्लस का अब तक का सबसे महंगा स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन को अमेजन से सिटी बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से खऱीदने पर कस्टमर्स को 2000 रुपए का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को नो कॉस्ट ऑन ईएमआई से खरीदा जा सकता है। वनप्लस 6 पर कंपनी कई लॉन्च ऑफर पेश कर रही है।

OnePlus 6 x Marvels Avengers लिमिटेड एडिशन की ओपन सेल शुरू, जानें लॉन्च ऑफर

इन ऑफर्स में डिस्काउंट, कैशबैक और जीरो कॉस्ट ऑन ईएमआई जैसे ऑप्शन मौजूद होंगे। इसके अलावा कंपनी इस स्मार्टफोन पर वारंटी भी ऑफर कर रही है। इच्छुक खरीदार अमेजन प्राइम वीडियो गिफ्ट कार्ड और अमेजन किंडल पर डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा एसबीआई डेबिट और क्रेडिट कार्ड से OnePlus 6 खरीदने पर यूजर्स 2000 रुपए का फ्लेट डिस्काउंट मिलेगा।

इसके अलावा पहले तीन महीने में इस फोन को खऱीदने पर नो कॉस्ट ऑन ईएमआई ऑप्शन भी मिलेगा। इसके अलावा वनप्लस ने Servify से करार किया है, जिसके तहत इस फोन पर एक्सीडेंटल डैमेज का बीमा 12 महीनों के लिए फ्री मिलेगा। आइडिया सब्सक्राइबर्स को इस स्मार्टफोन को खऱीदने पर 2000 रुपए कैशबैक मिलेगा।

अमेजन प्राइम वीडियो सब्सक्राइबर्स को 250 रुपए का फ्री गिफ्ट कार्ड और अमेजन किंडल यूजर्स को 500 रुपए तक का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा वनप्लस 6 की खरीदारी पर यूजर्स को Cleartrip से होटल और फ्लाइट की बुकिंग पर 25000 रुपए तक का डिस्काउंट मिलेगा।

OnePlus 6 चार अलग कलर वेरिएंट मिरर ब्लैक, मिडनाइट ब्लैक, सिल्क वाइट और मार्वल एवेंजर्स एडिशन में लॉन्च किया गया है। इस फोन में स्नैपड्रेगन 845 प्रोसेसर, 6जीबी/8जीबी रैम होगी। इंटरनल स्टोरेज की बात करें, तो ये फोन दो वेरिएंट में होगा, जो 128 GB और 256 GB वेरिएंट में है।

 
Best Mobiles in India

English summary
OnePlus 6 Marvel Avengers Limited Edition has now up for sale in India on May 29, 2018 by E-commerce website, amazon india and company's official website oneplus.in.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X