लॉन्च से पहले OnePlus 6 की कीमत हुई लीक, 17 मई को आ रहा है भारत

|

वनप्लस के फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 6 का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को लेकर काफी समय से रूमर्स और लीक रिपोट्स सामने आती रही हैं। ये फोन लंदन में 16 मई को और भारत में 17 मई को लॉन्च किया जाना है।

वनप्लस 6 के प्रमोशन को लेकर ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया ने एक पेज लाइव है। लॉन्च के कुछ दिन पहले OnePlus 6 के वेरिएंट और कीमत को लेकर जानकारी सामने आई है।

लॉन्च से पहले OnePlus 6 की कीमत हुई लीक, 17 मई को आ रहा है भारत

रिपोर्ट के मुताबिक वनप्लस 6 स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आएगा, जो 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट होगा। बता दें कि इन दोनों वेरिएंट की कीमत भी सामने आई है और कहा जा रहा है कि कंपनी इस कीमत पर स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है।

कहा जा रहा है कि इसके 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपए होगी। वहीं, फोन का 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपए होगी। रैम की बात करें, तो लीक रिपोर्ट में सामने आया है कि कंपनी इस फोन को 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम के साथ पेश कर सकती है।

इस फोन के फीचर्स की बात करें, तो इसमें रिपोर्ट के अनुसार, वनप्लस 6 में 6.2 इंच का ऐमोलेड कैपेसिटिव QHD+ टच स्क्रीन डिस्प्ले होगा, जो 3डी ग्लास बैक डिज़ाइन के साथ आएगा। इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया होगा।

इसकी डिसप्ले का ऑस्पेक्ट रेश्यो 19:9 होगा। वनप्लस 6 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर होगा। 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के इंटरनल स्टोरेज को 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।

इससे पहले सामने आए वनप्लस 6 के कॉन्सेप्ट वीडियो के अनुसार, वनप्लस 6 में 19 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा। वहीं, 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। डायरेक्ट एचडी साउंट के लिए फोन में 3.5 मिमी का ऑडियो जैक होगा।

ये फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो आउट ऑफ द बॉक्स पर चलेगा और 2019 तक इसमें एंड्रॉयड पी का अपडेट मिस जाएगा। इस फोन में डुअल नैनो सिम होंगी। बॉटम में यूएसबी टाइ-सी पोर्ट और पावर बैकअप के लिए नॉन रिमूवेबल 3,950एमएएच की बैटरी होगी। ये फोन फोन में डैश चार्ज सपोर्ट के साथ आएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
OnePlus 6 price in India details have been leaked ahead of its launch next month. The latest flagship OnePlus 6 64GB and 128GB inbuilt storage variants.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X