वनप्लस 6 का दुनिया के सभी बड़े ब्रांड ने किया स्वैग से स्वागत

By Devesh Jha
|

सारी अफवाहों के बाद अब आखिरकार वनप्लस 6 पूरी दुनिया और भारतीय मार्केट में लॉन्च हो चुका है। वनप्लस का यह 6GB+64GB वेरिएंट वाला यह वनप्लस 6 स्मार्टफोन भारतीय बाजार में भी उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन की कीमत 34,999 रुपए है। यह फोन वनप्लस कंपनी का पहला ऐसा फ्लैगशिप स्मार्टफोन है जो पुरी तरह ग्लास से डिजाइन किया गया फोन है। जिसकी वजह से इस फोन को वनप्लस कंपनी का सबसे अच्छा फोन माना जा रहा है।

 

इस नए स्मार्टफोन का दुनिया के सभी बाजार में शानदार स्वागत हुआ है। इस फोन के मार्केट में आने के बाद इसके प्रीमियम डिज़ाइन, एज-टू-एज एफएचडी + स्क्रीन और लाजबाव कैमरे की क्वीलिटी देखकर सभी यूजर्स हैरान है।

वनप्लस 6 का दुनिया के सभी बड़े ब्रांड ने किया स्वैग से स्वागत

इसके अलावा, मार्वल एवेंजर्स लिमिटेड संस्करण वनप्लस 6 ने टेबल को अपने जॉउ-ड्रॉप दिखने और टॉप-ऑफ-लाइन हार्डवेयर के साथ बदल दिया है। भारतीय बाजार में वनप्लस 6 के लॉन्च होने के बाद दुनिया के बड़े-बड़े स्मार्टफोन की कंपनियों ने इसका स्वागत किया है।

इन सभी ब्रैंड ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट डालकर वनप्लस 6 का स्वागत किया है। इनमें से कुछ पोस्ट पर हम नजर डालते हैं.

मार्वल ने दी बधाई

मार्वल ने दी बधाई

वनप्लस और मार्वल ने साथ मिलकर मार्वल एवेंजर्स लिमिटेड संस्करण वनप्लस 6 को मार्केट में लॉन्च किया है। मार्वेल ने इस मौके पर अपने खुशी सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर साझा की है। उन्होंने लिखा है कि वनप्लस के साथ मिलकर उन्होंने एक मास्टरपीस स्मार्टफोन तैयार किया है।

क्वालकॉम ने भी कहा शानदार फोन

क्वालकॉम ने भी कहा शानदार फोन

क्वालकॉम ने भी वनप्लस को मिरर ग्लास वैरिएंट के एक शानदार पिक्चर के साथ कंपनी की बधाई दी है। उन्होंने वनप्लस फोन की तारीफ करते हुए लिखा कि, "भारत में पॉवरफुल स्नैपड्रैगन 845 सीपीयू के साथ लाने वाले वनप्लस 6 पहला स्मार्टफोन है।

क्रोमा रिटने ने वनप्लस  को दिया धन्यवाद
 

क्रोमा रिटने ने वनप्लस को दिया धन्यवाद

क्रोमा रिटेल ने भी इस फोन की तारीफ में एक पोस्ट करते हुए इसका स्वागत किया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि वनप्लस 6 क्रोमा रिटेल स्टोर पर भी मौजूद है। 22 मई 2018 से आप भारत के किसी भी क्रोमा रिटेल स्टोर से वनप्लस 6 स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं। क्रोमा स्टोर्स पेटएम, स्टैंडर्ड चार्टर्ड, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई और एचडीएफसी बैंक जैसे साझेदारों के साथ डेली कैशबैक ऑफ़र भी होस्ट करेगा। क्रोमा ने अपने स्टोर में ज्यादा से ज्याद फ्लैगशिप स्मार्टफोन लाने के लिए वनप्लस को बधाई दी और धन्यवाद दिया।

अन्य ब्रांड ने भी दी बधाई

अन्य ब्रांड ने भी दी बधाई

इनके अलावा भी वनप्लस 6 को बधाई देने वाले प्रमुख ब्रांडों की लंबी सूची में सर्विफी, इनॉक्स, क्लेरट्रिप, किंडल, गेमेलॉफ्ट इत्यादि शामिल हैं। वनप्लस 6 ने अपने स्मार्टफोन में शानदार क्वालिटी के साथ-साथ इंशोरेंस का भी ख्याल रखा है। इस फोन में ग्राहकों को कोटक 811 ऐप को डाउनलोड करने के बाद 12 महीने की डैमेज इंशोरेंस भी दिया जाएगा।

वनप्लस के लिए मार्केट में अनेकों ऑफर

वनप्लस के लिए मार्केट में अनेकों ऑफर

वनप्लस अमेज़ॅन प्राइम वीडियो और अमेज़ॅन किंडल ई-बुक पर मीडिया प्रेमी और एविड बुक रीडर के लिए छूट भी दी जा रही है। आइडिया ग्राहकों के लिए 2,000 नकद वापस और डिवाइस के इंशोरेंस का ऑफर भी दिया जा रहा है।

इसके अलावा किल्यर ट्रीप (ClearTrip) से होटल या फ्लाइट बुक करने पर 25,000 रुपए तक का ऑफर भी दिया जा रहा है। इससे एक बात को साफ है कि वनप्लस 6 इंडस्ट्री में एक अलग ही बेंचमार्क सेट करने वाला है। स्मार्टफोन भारतीय बाजार में तीन प्रकारों में उपलब्ध होगा। आइए मूल्य निर्धारण और उपलब्धता पर नज़र डालें।

वनप्लस 6 की प्राइस और उपलब्धता

वनप्लस 6 की प्राइस और उपलब्धता

वनप्लस 6 21 मई, 2018 को 12:00 बजे बैंगलोर में Amazon.in, oneplus.in और वनप्लस अनुभव स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। फ्लैगशिप स्मार्टफोन 22 मई से शुरू होने वाले सभी चैनलों में खुली बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

मिरर ब्लैक और मिडनाइट ब्लैक कलर ओप्शन में 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वाला फोन 34,999 रुपए और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वाला फोन 39,999 रुपए में उपलब्ध होगा।


वनप्लस 6 एक्स मार्वल एवेंजर्स लिमिटेड संस्करण 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ खुदरा तौर पर 44,999 रुपए में 29 मई से उपलब्ध होगा। वहीं 128 जीबी स्टोरेज के साथ ही इस सीमित संस्करण वाले इस फोन का सिल्क व्हाइट वर्जन 5 जून से 39,999 रुपए में खरीद के लिए उपलब्ध होगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
After months of leaks and rumors, the OnePlus 6 is finally here. One of the most anticipated smartphone of the year is now available in the Indian market at a starting price of Rs. 34,999 for the 6GB+64GB variant.
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X