OnePlus 6 रेड एडिशन को आज खऱीदने का मौका, 128GB स्टोरेज है इसमें

|

वनप्लस के फैन्स के लिए एक अच्छी खबर है। कंपनी का लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 6 रेड एडिशन 16 जुलाई को दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध है। वनप्लस 6 का रेड कलर वेरिएंट कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट Oneplus.in और ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon.in पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। रेड कलर वेरिएंट को मिलाकर वनप्लस 6 के कुल चार कलर वेरिएंट मिडनाइट ब्लैक, मिरर ब्लैक और सिल्क व्हाइट हैं। इसके अलावा कंपनी ने इस स्मार्टफोन को मार्बल एवेंजर लिमिटेड एडिशन में उपलब्ध कराया है।

OnePlus 6 रेड एडिशन को आज खऱीदने का मौका, 128GB स्टोरेज है इसमें

वनप्लस 6 में कलर वेरिएंट के अलावा फोन के सभी फीचर्स और स्पेक्स समान हैं। कंपनी ने इससे पहले पिछले साल नवंबर में लॉन्च OnePlus 5T का भी लावा रेड कलर वेरिएंट लॉन्च किया था। वनप्लस 6 का रेड कलर वेरिएंट 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। OnePlus 6 रेड एडिशन की कीमत की बात करें, तो ये 39,999 रुपए में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

वनप्लस 6 का डिजाइन

वनप्लस 6 में कंपनी ने 6.28 इंच का फुल एचडी प्लस डिसप्ले डिसप्ले दिया है। बता दें कि ये वनप्लस का पहला स्मार्टफोन है, जो आईफोन X की तरह टॉप सेंटर में नॉच के साथ आता है। फोन का नॉच डिजाइन एक खास फीचर कहा जा सकता है। नॉच के आसपास बचे हुए स्पेस में आपको मोबाइल सिग्नल, नोटिफिकेशन, कनेक्टिविटी, अलार्म और वाईफाई साइन नजर आएगा। वनप्लस इस फोन के साथ नॉच डिसेबल करने का भी ऑप्शन देती है। इसे डिसेबल करने के बाद सॉफ्टवेयर की मदद से नॉच के आस-पास का पूरा स्पेस डार्क हो जाएगा और और नॉच हाइड हो जाएगा। वनप्लस 6 स्क्रीन जेस्चर के साथ आता है, जो फोन की ऑन स्क्रीन बटन को हटाकर स्क्रीन और बड़ी बना देता है। ये फोन बैजल लैस डिजाइन के साथ आता है, जिससे इस फोन का डिसप्ले और बड़ा नजर आता है। फोन के बैक पैनल पर सेंटर में डुअल रियर कैमरा दिया है और इसके नीचे एलईडी फ्लैश दिया है। इसके नीचे फिंगर प्रिंट सेंसर और फिर वनप्लस का सिग्नेचर लोगो नजर आता है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस डिजाइन के साथ पेश किया है। इस फोन का प्रीमियम लुक फोन को पानी और धूल से भी सुरक्षित करता है।

वनप्लस 6 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

वनप्लस 6 स्मार्टफोन में 6.28 इंच का फुल एचडी प्लस डिसप्ले दिया है, जो ऐमोलेड FHD+ टच स्क्रीन डिस्प्ले है। इस फोन में आईफोन X की तरह नॉच दिया है। इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया होगा। इसकी डिसप्ले का ऑस्पेक्ट रेश्यो 19:9 होगा। वनप्लस 6 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और एड्रिनो 630 जीपीयू दिया है। रैम और स्टोरेज के आधार पर कंपनी ने वनप्लस 6 को तीन वेरिएंट में पेश किया है। ये फोन 8 जीबी रैम ऑप्शन में आता है। स्टोरेज की बात करें, तो ये128 GB है। ये फोन एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो बेस्ड OxygenOS कस्टम यूजर इंटरफेस ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा।

वनप्लस 6 स्मार्टफोन डैश चार्ज टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ आता है। डैश चार्ज कंपनी की फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी है। फोन में 3300mAh की बैटरी दी है और कंपनी की दावा है कि 30 मिनट के अंदर ही इस फोन को 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। वनप्लस 6 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इस फोन में 16 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स519 सेंसर है। यह एफ/1.7 अपर्चर, ओआईएस और ईआईएस से लैस है। सेकेंडरी सेंसर 20 मेगापिक्सल का है। यह सोनी आईएम376के सेंसर एफ/1.7 अपर्चर वाला है। रियर कैमरा डुअल एलईडी फ्लैश मॉड्यूल के साथ आता है। एक स्मार्ट कैपचर मोड भी दिया गया है। वहीं, एचडीआर और पोर्ट्रेट मोड की वापसी हुई है। इस फोन का कैमरा स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग क्षमता के साथ आएगा, जो 720 पिक्सल पर 480 फ्रेम प्रति सेकेंड या 1080 पिक्सल पर 240 फ्रेम प्रति सेकेंड की क्षमता के साथ वीडियो शूट कर सकेगा।

OnePlus 6 में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है, जो यूज़र पोर्ट्रेट मोड के साथ आता है। यह सोनी आईएमएक्स371 सेंसर, एफ/2.0 अपर्चर और ईआईएस से लैस है। OnePlus ने स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग होने की जानकारी दी है। ये स्मार्टफोन एक वीडियो एडिटर सपोर्ट के साथ आता है। इस फोन के फ्रंट कैमला लो लाइट पिक्चर्स को भी काफी क्लियर व्यू के साथ कैप्चर कर सकता है। सिक्योरिटी फीचर्स की बात करें, तो वनप्लस 6 फोन फेस अनलॉक फीचर और फिंगर प्रिंट सेंसर के साथ आता है। ये फोन एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो बेस्ड OxygenOS 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
OnePlus 6 red edition Available for Purchase Today in india with 8GB of RAM and 128GB of internal storage priced at Rs 39999.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X