खत्म इंतजार हुआ, OnePlus 6 अमेजन इंडिया पर लिस्ट

|

वनप्लस के फैन्स के लिए एक अच्छी खबर है। कंपनी का लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च होने वाला है। इस फोन के लॉन्च की खबरें इसलिए तेज हो गई हैं, क्योंकि वनप्लस 6 अब अमेजन इंडिया पर लिस्ट किया जा चुका है।

इस फोन की लिस्टिंग के बाद उम्मीद की जा रही है कि कंपनी अगले महीने तक इस फोन को लॉन्च कर सकती है। अमेजन इंडिया पर वनप्लस 6 पर एक रजिस्ट्रेशन पेज भी कल रात 12 बजे से लाइव हो चुका है।

खत्म इंतजार हुआ, OnePlus 6 अमेजन इंडिया पर लिस्ट

अमेजन पर वनप्लस के इस फोन की लिस्टिंग से एक बात तो साफ हो गई है कि ये फोन एक्सक्लूसिवली अमेजन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इतना ही नहीं अमेजन ने वनप्लस 6 के लिए स्पेशल लाइव पेज लॉन्च किया है, जहां नोटिफाई मी बटन भी मौजूद है।

फिलहाल अमेजन और वनप्लस की तरह से इस लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन वनप्लस 6 की कीमत और लॉन्च डेट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि इस फोन की कीमत और स्पेक्स को लेकर कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं।

लीक रिपोर्ट की मानें तो वनप्लस 6 स्मार्टफोन 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। इस वेरिएंट की कीमत 48800 रुपए होगी। एक अन्य True-Tech वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, OnePlus 6 को तीन वेरिएंट में पेश किया जाएगा।

वनप्लस 6 के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज को की कीमत 33,999 से 36,999 रुपए के बीच होगी। वनप्लस 6 के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 38,999 रुपए से 42,999 रुपए होगी। वहीं इसके आखिरी और सबसे दमदार वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत 44,999 रुपए से 48,999 रुपए के बीच होगी।

रिपोर्ट के अनुसार, वनप्लस 6 में 6.2 इंच का ऐमोलेड कैपेसिटिव QHD+ टच स्क्रीन डिस्प्ले होगा, जो 3डी ग्लास बैक डिज़ाइन के साथ आएगा। इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया होगा। इसकी डिसप्ले का ऑस्पेक्ट रेश्यो 19:9 होगा।

वनप्लस 6 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर होगा। 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के इंटरनल स्टोरेज को 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। इस फोन के टॉप सेंटर में नोच दिया होगा।

इससे पहले सामने आए वनप्लस 6 के कॉन्सेप्ट वीडियो के अनुसार, वनप्लस 6 में 19 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा। वहीं, 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। डायरेक्ट एचडी साउंट के लिए फोन में 3.5 मिमी का ऑडियो जैक होगा।

What is new in OnePlus 5t star wars edition? (Hindi)

ये फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो आउट ऑफ द बॉक्स पर चलेगा और 2019 तक इसमें एंड्रॉयड पी का अपडेट मिस जाएगा। इस फोन में डुअल नैनो सिम होंगी। बॉटम में यूएसबी टाइ-सी पोर्ट और पावर बैकअप के लिए नॉन रिमूवेबल 3,950एमएएच की बैटरी होगी। ये फोन फोन में डैश चार्ज सपोर्ट के साथ आएगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
For all the fans expecting the launch of OnePlus 6, the wait isn't going to be long now. OnePlus 6 listing page on Amazon will go live at 12 am-midnight i.e. April 22.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X