दमदार फीचर्स के साथ प्रीमियम डिजाइन से लैस होगा OnePlus 6

|

OnePlus 6 ने लॉन्च से पहले ही ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट में पॉपुलर हो गया है। वनप्लस कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 6 अपने दमदार फीचर्स के साथ स्मार्टफोन की नई डेफिनिशन लिखने के लिए तैयार है। कंपनी इस फोन को न सिर्फ प्रीमियम डिजाइन बल्कि दमदार फीचर्स के साथ पेश करने जा रही है। ये फोन स्नैपड्रेगन 845 सीपीयू, 8जीबी रैम और 256 जीबी का इंटरनल स्टोरेज होगा।

दमदार फीचर्स के साथ प्रीमियम डिजाइन से लैस होगा OnePlus 6

अगर आप वनप्लस 6 के हार्डवेयर फीचर्स जानकर एक्साइट हो चुके हैं, तो बता दें कि ये फोन फ्यूचरिस्टिक डिजाइन के साथ आएगा। फोन का स्लीक प्रोफाइल और प्रीमियम लुक मार्केट में मौजूद बाकी फोन से ज्यादा अट्रेक्टिव बनाएगा।

ये पहली बार नहीं है, जब कंपनी ने अपने हैंडसेट को प्रीमियम लुक के साथ पेश किया हो। वनप्लस 3टी से लेकर वनप्लस 5टी तक कई हैंडसेट तक और अब फ्लैगशिप वनप्लस 6 तक प्रीमियम लुक और दमदार फीचर के साथ परफेक्ट इन हैंड फील के साथ आते हैं।

दमदार फीचर्स के साथ प्रीमियम डिजाइन से लैस होगा OnePlus 6

जानकारी के अनुसार, वनप्लस 6 फोन में 6 इंच का एज टू एज डिसप्ले दिया होगा। ये फोन नोच के साथ आएगा। इस फोन का डिजाइन बैजल लैस होगा, जो यूजर्स को गेमिंग, मूवी और वेब ब्राउजिंग में शानदार मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस देगा।

दमदार फीचर्स के साथ प्रीमियम डिजाइन से लैस होगा OnePlus 6

वनप्लस 6 में वर्टिकल डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इस फोन में फिंगर प्रिंट सेंसर दिया है। जेंटल कर्व्ड डिजाइन और स्मूद साइड्स कंपनी की पहचान बन चुके हैं और इस फोन में भी ये डिजाइन दिया गया है। ये डिजाइन इस फोन को आसानी से हाथ में फिट होने की सहूलियत देता है। फोन में दी गई हॉरिजोन लाइन इसके फ्रंट पैनल को बैक पैनल से अलग करती है, वहीं इसका अलर्ट स्लाइडर इस फोन के रोजाना इस्तेमाल को आसान बनाता है।

दमदार फीचर्स के साथ प्रीमियम डिजाइन से लैस होगा OnePlus 6

फोन में दिए गए सिगनेचर एलर्ट स्‍लाइडर दिया गया है, जो डेली लाइफ को और आसान बनाता है। साथ ही रेड कलर एलर्ट स्‍लाइडर की मदद से फोन में दी गई ऑडियो प्रोफाइल्‍स आसानी से बदली जा सकती हैं। कंपनी ने इस फ्लैगशिप फोन के बेसिक फीचर्स को ध्यान रखा है और इसमें 3.5mm का हैडफोन जैक भी दिया है।

दमदार फीचर्स के साथ प्रीमियम डिजाइन से लैस होगा OnePlus 6
1 लाख का iphone X या फिर 40 हजार से कम वाला oneplus 5T

अभी के लिए आपको वनप्लस 6 का इंतजार करना होगा, जो प्रीमियम डिजाइन के साथ शानदार परफॉर्मेंस के साथ आता है। हालांकि इस फोन का हाल ही में पहला ऑफिशियल टीजर रिलीज हुआ है, जिससे ये अंदाज लगाया जा सकता है कि इस फोन के लॉन्च में ज्यादा समय नहीं है। फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 6 से जुड़े अपडेट्स जानने के लिए Hindi Gizbot के साथ जुड़े रहिए।

 
Best Mobiles in India

English summary
OnePlus 6 flagship is going to set new standards in speed and efficiency as it will feature the latest Snapdragon 845 CPU, paired with industry's standard 8GB RAM and 256GB internal storage.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X