OnePlus 6T को काफी कम कीमत में खरीदने का मौका

|

Amazon India ने अपने Fab Phones Fest के चलते 10 से 13 जून तक अपने प्लेटफॉर्म पर Fab Phones Fest को पेश किया था। इस सेल के चलते OnePlus 6T को सबसे कम कीमत के साथ बेचा जा रहा था। बता दें, कंपनी अपने OnePlus 6T स्मार्टफोन को 14,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 27,999 रुपये की कीमत पर बेच रही थी।

OnePlus 6T को काफी कम कीमत में खरीदने का मौका

इस कीमत के साथ ग्राहक OnePlus 6T स्मार्टफोन के 8GB रैम 128GB स्टोरेज वेरिएंट को खरीद सकते थे। सेल की काफी अच्छी सक्सेस के चलते Amazon ने OnePlus 6T deal को एक दिन और बढ़ाने का फैसला लिया है। OnePlus 6T स्मार्टफोन को ग्राहक आज 27,999 रुपये की कीमत के साथ खरीद सकते हैं।

वहीं, Amazon ने ग्राहकों के लिए स्मार्टफोन एक्चेंज ऑफर भी पेश किया है, जिसके चलते कोई भी पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 10,150 रुपये तक की एक्सचेंज वैल्यू पाई जा सकती है।

बता दें, Axis बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से स्मार्टफोन पर खरीदने पर भी 5 प्रतिशत का एक्सट्रा डिस्काउंट दिया जा रहा है। बता दें, फोन के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को ग्राहक 31,999 रुपये और 10GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 41,999 रुपये कीमत में खरीदा जा सकता है।


OnePlus 6T स्मार्टफोन के बारे में हम आपको पहले भी बता चुके हैं। हम आपको इस स्मार्टफोन की कुछ खास स्पेसिफिकेसंश के बारे में बताते हैं ताकि आप इसे खरीदने से पहले इसके बारे में अच्छी तरह से जान सके। OnePlus 6T स्मार्टफोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट, फेस अनलॉक जैसे फीचर्स के साथ आता है।

हैंडसेट में 6.41-inch की AMOLED डिस्प्ले दी गई है। जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन के साथ आती है। वहीं, स्मार्टफोन में Snapdragon 845 octa-core SoC के साथ 256जीबी रैम और 10जीबी तक की रैम दी गई है।

OnePlus 6T स्मार्टफोन में डुअल रीयर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 16 मेगापिक्सेल प्राइमरी सेंसर और 20 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर शामिल है। साथ ही कैमरा ओआईएस, ईआईएस और 480 एफपीएस slow-mo वीडियो को सपोर्ट करता है। OnePlus 6T में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है।

यह भी पढ़ें:- Paytm Mall Phone Sale पर डिस्काउंट के साथ कैशबैक का भी शानदार ऑफरयह भी पढ़ें:- Paytm Mall Phone Sale पर डिस्काउंट के साथ कैशबैक का भी शानदार ऑफर

OnePlus 6T में नाइटस्केप नाम के नए लो-लाइट फोटोग्राफी मोड को लाया गया है। जो लोगों को खराब लाइट में भी परफेक्स शॉट क्लिक करने में मदद करेगा। जिससे आपकी तस्वीरें काफी अच्छी क्लिक होंगी। बता दें, कंपनी ने बताया कि हैंडसेट में पोर्ट्रेट फोटोग्राफी मोड को भी सुधारा गया है। साथ ही फोन में स्टूडियो लाइटिंग के नए पोर्ट्रेट मोड को भी पेश किया गया है।

स्मार्टफोन का HyperBoost 2.0 गेमिंग एक्सपिरियंस को बेस्ट इन क्लास बनाता है। स्मार्टफोन 'ट्रिपल कूलिंग कंट्रोल' (थर्मल जेल + ग्रेफाइट + कॉपर पाइप कूलिंग टेक्नोलॉजी) से लैस है। स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फीचर्स की बात करें तो हैंडसेट में हाइब्रिड सिम कार्ड सपोर्ट, ड्यूल 4G VoLTE, एंड्रॉयड पाई पर बेस्ड नया ColorOS 6.0 जैसे काफी जरुरी फीचर्स दिए गए हैं।

OnePlus 6T स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर पर चलता है। जिसमें 2 वेरियंट पेश किए गए हैं। जिसमें 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज और 8GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। OnePlus 6T में एक डिवाड्रॉप स्टाइल नॉच दिया गया है। OnePlus 6T स्मार्टफोन में काफी खास फीचर्स को शामिल किया गया है। जिसके चलते फोन की कीमत के बारें में अंदाजा लगाया जा सकता है।

OnePlus 6 स्मार्टफोन की इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर पर काफी ज्यादा फोकस रहा। इस टेक्नोलॉजी को "Screen Unlock" फीचर नाम दिया गया है। स्क्रीन अनलॉक के चलते OnePlus 6T स्मार्टफोन को मात्र 0.34 सेकेंड में अनलॉक किया जा सकेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
OnePlus 6T was selling the smartphone at a price of Rs. 27,999 with a discount of 14,000 rupees. With this price, customers could purchase 8GB RAM 128GB storage variants of OnePlus 6T smartphone. Amazon has decided to increase the OnePlus 6T deal by one day due to its good success.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X