OnePlus 6T: थंडर पर्पल वेरिएंट के डिजाइन और स्टाइल का कोई तोड़ नहीं

|

हैंडसेट निर्माता कंपनी वनप्लस ने पिछले महीने OnePlus 6T को भारत में लॉन्च किया है। वनप्लस 6टी मिडनाइट ब्लैक और मिरर ब्लैक रंग में बेचा जा रहा है। भारत में OnePlus 6T के लॉन्च होने के कुछ समय बाद ही कंपनी ने चीन में थंडर पर्पल वेरिएंट को लॉन्च किया था। इसके कुछ दिनों बाद ही कंपनी ने इसे भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया।

 
OnePlus 6T: थंडर पर्पल वेरिएंट के डिजाइन और स्टाइल का कोई तोड़ नहीं

अब भारत में भी इस वेरिएंट को लेकर लोगों में काफी दिलचस्पी जग गई है। भारतीय यूजर्स वनप्लस 6टी के दिवाने तो पहले से ही थे। काफी लंबे समय से यूजर्स इस फोन के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे थे। वहीं इस स्मार्टफोन में थंडर पर्पल वेरिएंट की ख़बर ने लोगों की बेसब्री ज्यादा बढ़ा दी। इस फोन के कुछ शानदार फोटोग्राफ देखकर ही लोग इस स्मार्टफोन के कायल हो गए हैं।

सबसे आकर्षक स्मार्टफोन

सबसे आकर्षक स्मार्टफोन

यह फोन देखने में खूब आकर्षक नजर आ रहा है, लांचिंग के दौरान ही कंपनी ने दावा किया कि यह अब तक का सबसे बेहतर वनप्लस स्मार्टफोन है। मेटालिक पर्पल और ब्लैक का कॉम्बिनेशन देखते ही बन रहा है। निर्माताओं ने इसे एक अलग ही शेप व रंग देकर तैयार किया है।साथ ही कंपनी का दावा है कि अभी तक इस तरह स्मार्ट फोन किसी अन्य स्मार्टफोन कंपनी निर्माताओं ने नहीं बनाया है। डिजाइन बनाने वाली टीम ने दावा किया कि इतना आकर्षक स्मार्टफोन अभी तक मार्केट में मौजूद नहीं है। यह इसकी खासियत है. इस फोन को चमकते बादल की तरह बैगनी रंग देने की कोशिश की गयी है जो सफल दिख रही है।

फोन के बैक पर 's' नूमा कर्व
 

फोन के बैक पर 's' नूमा कर्व

चूंकि थंडर पर्पल वेरिएंट मेटालिक फिनिश में आ रहा है तो इसे कैरी करते हुए आपको सोचना नहीं पड़ेगा और यह फोन अपने हाथ में रखना ज्यादा अच्छा लगेगा। फोन के बैक पर 's' नूमा कर्व बना है जो इस फोन की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है। s का आधा हिस्सा ब्लैक साइड यानी ऊपर की तरफ है वहीं आधा हिस्सा पर्पल यानी नीचे की तरह है।OnePlus 6T थंडर पर्पल को बेहद खूबसूरती से ब्लैक और पर्पल रंग से सजाया गया है।

जबरदस्त डिजाइन

जबरदस्त डिजाइन

OnePlus 6T भी प्रीमियम शिल्प कौशल दर्शाता है। OnePlus डिजाइन टीम द्वारा जिस बेहतर ढंग से अपने काम को अंजाम दिया गया है वह अविश्वसनीय है। डिजाइन इंजीनियरों ने स्मार्टफोन के डिजाइन में बहुत बारीक़ चीज़ों को भी ध्यान में रखा है। इसके अलावा, वनप्लस की टीम ने ग्लास 'धुंध, खुरदरापन, चमक, पारदर्शिता और प्रतिबिंबित गुणों जैसे अन्य महत्वपूर्ण डिजाइन तत्वों को भी ध्यान में रखा है।

OnePlus 6T की भारत में कीमत

OnePlus 6T की भारत में कीमत

वनप्लस 6टी के नए वेरिएंट की भारत में कीमत 41,999 रुपये है। इस दाम में 8 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज मॉडल बेचा जाएगा। अब बात लॉन्च ऑफर की। एचडीएफसी बैंक कार्ड से भुगतान पर 1,500 रुपये का कैशबैक, 5,400 रुपये तक के Jio कैशबैक वाउचर, Amazon और OnePlus के एक्सक्लूसिव स्टोर पर 3 महीने की बिना ब्याज वाली ईएमआई, Kotak Servify की तरफ से 12 महीने के लिए फ्री डेमेज प्रोटेक्शन और अमेजन किंडल ई-बुक पर 500 रुपये तक की छूट दी जाएगी।

 

वनप्लस 6टी में पिछले वनप्लस 6 की तुलना में कुछ अपग्रेड किए गए हैं। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले, बड़ी बैटरी है। इसमें 3.5 एमएम ऑडियो जैक नहीं दिया गया है। वनप्लस ने किफायती दाम में एक पर्फेक्ट प्रीमियम स्मार्टफोन देने की कोशिश की है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Shortly after the launch of OnePlus 6T in India, the company launched Thunder Purple Variants in China, shortly after the company launched it in the Indian market. In India too, there has been a lot of interest in people about this variant. Let us tell you some special points of this new variant.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X