OnePlus 7: ग्रेडिएंट कलर फिनिशिंग के साथ लॉन्च होने की संभावना

|

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर वनप्लस कंपनी ने अपने OnePlus 6 और OnePlus 6T स्मार्टफोन्स को लॉन्च करके सभी को चौैंका दिया था। कंपनी ने अपने इन स्मार्टफोन को दमदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ लॉन्च किया था। काफी समय से खबर आ रही है कि कंपनी अब अपने OnePlus 7 पर काम कर रही है।

OnePlus 7: ग्रेडिएंट कलर फिनिशिंग के साथ लॉन्च होने की संभावना

Image Source

वहीं, स्मार्टफोन को जल्द लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च होने से पहले ही स्मार्टफोन के बारें में कुछ जानकारियां सामने आई है। वहीं, स्मार्टफोन के कलर और डिजाइन के बारें में भी पता चलता है। सामने आई नई लीक्स से पता चलता है कि OnePlus 7 फ्रंट और बैक ग्लास के साथ स्लीक डिजाइन और ड्यूल टोन ग्रेडिएंट कलर फिनिशिंग के साथ आ सकता है।

OnePlus 7 संभावित स्पेसिफिकेशन

लेटेस्ट लीक से पता चलता है कि कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च कर सकती है। जिसमें ब्लैक-येल्लो, ब्लैक पर्पल और ब्लू-ग्रे ड्यूल ग्रेडिएंट कलर शामिल हो सकते हैं। वहीं बताया जा रहा है कि स्मार्टफोन के टॉप पर ब्लैक और ब्लू कलर दिया जाएगा। इतना ही नहीं, वनप्लस के अपकमिंग स्मार्टफोन की ग्रेडिएंट कलर फिनिशिंग काफी दमदार है। ऐसा पहली बार नहीं है कि वनप्लस अपने स्मार्टफोन में ग्रेडिएंट कलर फिनिशिंग को पेश करेगी। बता दें, हम OnePlus 6T स्मार्टफोन में भी थंडर पर्पल एडिशन को देख चुके हैं।

यह भी पढ़ें:- OnePlus 7 की पिक्चर्स हुई लीक, देखिए और जानिए कैसा होगा प्रीमियम स्मार्टफोनयह भी पढ़ें:- OnePlus 7 की पिक्चर्स हुई लीक, देखिए और जानिए कैसा होगा प्रीमियम स्मार्टफोन

ख़बरों से पता चलता है कि OnePlus 7 में ऐज-टू-ऐज डिस्प्ले दी गई है। वहीं स्मार्टफोन को पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि कंपनी अपने स्मार्टफोन को नॉच डिस्प्ले के साथ पेश नहीं करेगी। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि स्मार्टफोन में स्क्रीन साउंडकास्टिंग टेकनीक वाली डिस्प्ले को पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:- OnePlus 7 की कुछ खास बातें हुई लीक, जानिए इस आगामी फोन के कुछ खास फीचर्सयह भी पढ़ें:- OnePlus 7 की कुछ खास बातें हुई लीक, जानिए इस आगामी फोन के कुछ खास फीचर्स

OnePlus 7 में ड्यूल क्वर्ड डिजाइन पेश किया जा सकता है। बता दें, कंपनी अपने OnePlus 7 में वायरलेस चार्जिग को पेश नहीं करेगी। OnePlus 7 को Snapdragon 855 SoC के साथ लॉन्च किया जाएगा। जो 12GB रैम के साथ 128GB और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Oneplus 7 will be launched soon Even before the launch, there have been some information about the smartphone. At the same time, the color and design of the smartphone is also revealed. The new leaks introduced show that with the OnePlus 7 front and back glass, sleek design and dual tone can come with gradient color finishing.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X