OnePlus 7 Pro की आपको निराश कर सकती है

|

काफी समय से खबर आ रही थी कि वनप्लस कंपनी अपने OnePlus 7 पर काम कर रही है। हालांकि सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए वनप्लस ने अपने OnePlus 7 स्मार्टफोन के लॉन्चिंग डेट की घोषणा कर दी है। बता दें, कंपनी अपने OnePlus 7 स्मार्टफोन के साथ OnePlus 7 Pro भी लॉन्च करेगी।

OnePlus 7 Pro की आपको निराश कर सकती है

दोनों ही स्मार्टफोन्स को 14 मई 2019 को लॉन्च किया जाएगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी स्मार्टफोन का एक 5G मॉडल भी पेश कर सकती है। लॉन्च होने से पहले ही स्मार्टफोन्स की स्पेसिफिकेशन को लेकर कई लीक्स सामने आ चुके हैं। हालांकि कुछ नई लीक्स सामने आई हैं, जिससे फोन की कीमत के बारें में पता चलता है।

OnePlus 7 Pro कीमत

Weibo में एक यूजर द्वारा CEO Pete Lau से पूछा गया कि क्या RMB 5,000 आने वाले लेटेस्ट फ्लैगशिप को खरीदने के लिए काफी होंगे? जिसका जवाब देते हुए Lau ने कहा कि हां इतने पैसों में इसे खरीदा जा सकता है। बता दें, RMB 5,000 भारतीय रुपये में 52,100 रुपये होता है। ऐसे में यह कीमत OnePlus 7 Pro को कंपनी का आज तक का सबसे महंगा स्मार्टफोन बना देगी। लीक्स्टर Ishan Agrawal ने अपने ट्वीट के जरिए इस स्मार्टफोन की यूरोपीयन कीमत का खुलासा किया है।

यह भी पढ़ें:- OnePlus 7 की लॉन्च डेट जानिए, नया स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी कीजिएयह भी पढ़ें:- OnePlus 7 की लॉन्च डेट जानिए, नया स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी कीजिए

उन्होंने कहा कि OnePlus 7 Pro के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत EUR 749 (लगभग 58,500 रुपये) और 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 819 (लगभग 64,000 रुपये) हो सकती है। हालांकि इसके अलावा फोन के बारें में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पुरानी लीक्स से पता चलता है कि OnePlus 7 Pro को ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जाएगा। वहीं, स्मार्टफोन पॉप अप सेल्फी कैमरा के साथ आ सकता है। हालांकि वनप्लस 7 स्मार्टफोन OnePlus 6T की तरह वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ आ सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
The news was coming from a long time that the OnePlus Company is working on its OnePlus 7. While pausing all speculation, OnePlus has announced the launch date of its OnePlus 7 smartphone. Explain, the company will also launch OnePlus 7 Pro with its OnePlus 7 smartphone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X