OnePlus 7 Pro Nebula Blue का वेरिएंट आज 12 बजे से बिक्री के लिए हुआ उपलब्ध

|

OnePlus 7 Pro स्मार्टफोन को काफी इंतजार के बाद लॉन्च कर दिया गया है। बता दें, कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को 48,999 रुपये की कीमत के साथ बाजार में उतारा है। 48,999 रुपये की कीमत के साथ ग्राहक OnePlus 7 Pro के 6GB + 128GB वाले वेरिएंट को खरीद सकते हैं।

OnePlus 7 Pro Nebula Blue का वेरिएंट आज 12 बजे से बिक्री के लिए हुआ उपलब्ध

बाकी स्टोरेड वेरिएंट की बात करें तो कंपनी ने अपने Nebula Blue वेरिएंट के 8GB + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 52,999 की कीमत के साथ लॉन्च किया है। फोन का तीसरा वेरिएंट 12GB + 256GB के साथ आता है, जिसकी कीमत 57,999 रुपये है।

वहीं, अगर आप फोन को खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो बता दें, ग्राहक SBI कार्ड से फोन खरीदने पर 2,000 रुपये के कैशबैक भी पा सकते हैं। वहीं, अगर आप फोन को एक्सचेंज ऑफर के चलते खरीदना चाहते हैं तो Servify के जरिए स्मार्टफोन की 70% गारंटीड एक्सचेंज वैल्यू दी जा रही है। इसी के साथ कंपनी द्वारा रिलायंस जियो यूजर्स को 9,300 रुपये का बेनिफिट भी दिया जा रहा है।

OnePlus 7 Pro डिस्प्ले, कलर

OnePlus 7 Pro स्मार्टफोन की डिस्प्ले की बात करें तो कंपनी ने स्क्रीन बड़ा करते हुए 6.67-इंच की डिस्प्ले पेश की है, जो 19:5:9 रेश्यो के साथ आती है। फोन की स्क्रीन को Fluid AMOLED डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है, जो हैंडसेट को स्लीक लुक देने में मदद करती है। स्मार्टफोन Quad HD+ 3120 X 1440 पिक्सल Resolution के साथ आता है।

यह भी पढ़ें:- Infinix S4 की पहली फ्लैश सेल 12 बजे से होगी शुरू, शानदार कैमरा सेटअप से लैसयह भी पढ़ें:- Infinix S4 की पहली फ्लैश सेल 12 बजे से होगी शुरू, शानदार कैमरा सेटअप से लैस

इसके साथ हैंडसेट के बैक और फ्रंट में कर्वड ऐजेस दिए गए है, जिससे फोन को इस्तेमाल करने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है। फोन को बेहतर बनाने के लिए हैंडसेट में Horizon light को पेश किया गया है।

वहीं, रात को बेहतर तरीके से फोन को इस्तेमाल करने के लिए फोन में Blue Light Filter मौजूद है। फोन को 6GB, 8GB और 12GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। बता दें, फोन को मिरर ग्रे, नेबुला ब्लू और ऑलमंड कलर वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है।

OnePlus 7 Pro कैमरा

OnePlus 7 Pro स्मार्टफोन के कैमरे को लेकर काफी सारी लीक्स पहले से सामने आ चुकी है। वहीं, स्मार्टफोन काफी उम्मीदों पर खरा भी उतरता है। कंपनी ने OnePlus 7 Pro में दमदार सेल्फी के लिए 16 मैगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा पेश किया है। पॉप-अप कैमरे को काफी मजबूत तरीके से डिजाइन किया गया है। बता दें, अगर आपका स्मार्टफोन पॉप-अप कैमरा ऑन के साथ गिरता है तो पॉप-अप कैमरा अपने आप अंदर चला जाएगा, जिससे नुकसान नहीं पहुंचेगा।

फोन के रियर कैमरा की बात करें तो फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 42 मेगापिक्सल सेंसर के साथ आता है, जिसमें सोनी IMX586 (F/1.6) लैंस मौजूद है। वहीं, सेकेंडरी कैमरा 16 मैगापिक्सल और तीसरा कैमरा 8 मैगापिक्सल के साथ पेश किया गया है। बेहतर फोकस के लिए कैमरा में PDAF, CAF और Laser AF को पेश किया गया है।

इसके अलावा फोन में पोर्ट्रेट, अल्ट्रा-शॉट, नाइटमोड, प्रो-मोड, AI सीन डिटेक्शन, पैनोरमा, HDR, स्टूडियो लाइटिंग और RAW इमेज फाइल सपोर्ट जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं। बता दें, कंपनी ने कैमरा में गूगल लैंस के लिए अलग ऑप्शन पेश नहीं किया है। आप क्लिक को लंबे प्रेस के साथ ही गूगल लैंस फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे।

OnePlus 7 Pro परफोर्मेंस

स्मार्टफोन में 6GB, 8GB और 12GB रैम के साथ Adreno 640 दिया गया है। वहीं फोन में 7nm प्रोसेस पर बना 2.84Ghz ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर शामिल है। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड OxygenOS पर चलता है। फोन में UFS 3.O मैमोरी दी गई है। OnePlus 7 Pro में Liquid Cooling System को पेश किया गया है।

OnePlus 7 Pro बैटरी, फीचर्स

OnePlus 7 Pro स्मार्टफोन में बैटरी लाइफ की बात करें तो इस बार कंपनी ने अपने स्मार्टफोन को 4000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया है, जो Warp चार्ज को सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन Sterio Dual Speakers के साथ आता है। स्क्रीन अनलॉक के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ 5.0, NFC, USB टाइप-C का सपोर्ट दिया गया है।

OnePlus 7 Pro कीमत, उपलब्धता

OnePlus 7 Pro स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 48,999 रुपये के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 52,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकेगा। फोन का लास्ट 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 57,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
The OnePlus company has launched its Nebula Blue variant 8GB + 256GB variant with a price of 52,999. The third variant of the phone comes with 12GB + 256GB, which costs Rs 57,999. Today this phone has been introduced for sale.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X