OnePlus 7 आज दोपहर 12 बजे से पहली बार बिक्री के लिए होगा उपलब्ध

|

OnePlus कंपनी के स्मार्टफोन का इंतजार ज्यादातर यूज़र्स करते हैं। वनप्लस कंपनी ने हाल ही में अपना नया प्रीमियम स्मार्टफोन OnePlus 7 इंडिया में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन के बारे में काफी चर्चाएं चल रही थी। अब आखिरकार इस स्मार्टफोन को लॉन्च भी कर दिया गया है और बिक्री के लिए पेश भी किया जा रहा है।

OnePlus 7 आज दोपहर 12 बजे से पहली बार बिक्री के लिए होगा उपलब्ध

आज इस स्मार्टफोन को पहली बार बिक्री के लिए पेश किया जा रहा है। आज दोपहर 12 बजे से अमेजन पर इस फोन की फ्लैश सेल शुरू हो रही है। ये सेल अमेजन के साथ-साथ वनप्लस के ऑनलाइन स्टोर OnePlus.in पर होगी।

हालांकि आपको बता दें कि अमेजन स्टोर पर ये सेल फिलहाल सिर्फ अमेजन के प्राइम कस्टमर्स के लिए ही उपलब्ध होगी। 14 जून से इस स्मार्टफोन को वनप्लस के सभी एक्सक्लूसिव स्टोर, माय जियो स्टोर, क्रोमा और रिलायंस डिजिटल स्टोर जैसे कई ऑफलाइन स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। इस फोन पर कुछ ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं।

अगर आप रिलायंस जियो यूज़र्स हैं तो आपको 299 रुपए का रिचार्ज कराने पर 5,400 रुपए का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा अगर आप इस फोन को खरीदने के लिए एसबीआई कार्ड से पेमेंट करेंगे तो आपको 2000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। इसके अलावा पूराने स्मार्टफोन के साथ एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।

Oneplus 7 की स्पेसिफिकेशन

Oneplus 7 स्मार्टफोन की बात करें तो फोन को वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड oxygenOS पर चलता है। स्मार्टफोन में 8GB तक रैम और Adreno 640 के साथ 2.84Ghz की स्पीड वाला ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन RAM BOOST के साथ लॉन्च किया गया है।

Oneplus 7 स्मार्टफोन Dolby Atmos स्पीकर के साथ आता है जो बेहतर साउंड इफैक्ट देने के लिए परफेक्स है। कैमरा की बात करें तो Oneplus 7 स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। OnePlus 7 Pro की तरह Oneplus 7 में भी 48 मेगापिक्सल सोनी IMX586 सेंसर दिया गया है।

यह भी पढ़ें:- OnePlus 7 Pro हुआ लॉन्च, पॉप-अप सेल्फी कैमरा समेत बहुत सारे खास फीचर्स से लैसयह भी पढ़ें:- OnePlus 7 Pro हुआ लॉन्च, पॉप-अप सेल्फी कैमरा समेत बहुत सारे खास फीचर्स से लैस

वहीं फोन का सेकेंडरी कैमरा 5 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर के साथ आता है। स्मार्टफोन को फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। कीमत की बात करें तो कंपनी ने अपने फोन के 6+128 जीबी वाले स्टोरेज वेरिएंट को 32,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया है।

इसके अलावा फोन का दुसरा वेरिएंट 37,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। बता दें, स्मार्टफोन को जून के महीने से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। Oneplus 7 स्मार्टफोन को अमेजन इंडिया, OnePlus.in और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
OnePlus most users wait for the company's smartphone. OnePlus Company recently launched its new premium smartphone OnePlus 7 India. There was considerable discussion about this smartphone. Now finally this smartphone has been launched and is being offered for sale.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X