Oneplus 7T और Oneplus 7T Pro में आया नया अपडेट, लाइव कैप्शन फीचर की होगी सुविधा

|

Oneplus 7T और Oneplus 7T Pro स्मार्टफोन अगर आप यूज़ करते हैं तो ये आर्टिकल आपके काम का रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि इन दोनों स्मार्टफोन के लिए वनप्लस कंपनी ने बीटा अपडेट जारी किया है। वनप्लस कंपनी ने जो अपडेट जारी किया है उसका नाम OxygenOS Open Beta 1 है। इस अपडेट में कंपनी लाइव कैप्शन फीचर का सपोर्ट देती है।

Oneplus 7T और Oneplus 7T Pro में आया नया अपडेट, लाइव कैप्शन फीचर की होगी सुविधा

हालांकि आपको बता दें कि ये अपडेट अभी तक सिर्फ गूगल के पिक्सल फोन में ही मौजूद था। आपको बता दें कि इस अपडेट में फरवरी 2020 का एंड्रॉयड सिक्योरिटी फीचर भी दिया गया है। Oneplus 7T में कंपनी ने OxygenOS Open Beta 1 अपडेट 2.28 जीबी का है। Oneplus 7T Pro में कंपनी ने OxygenOS बीटा बिल्ड 2.32 जीबी का है।

नए अपडेट का फायदा

अब इन अपडेट से होने वाले कुछ खास फायदों की बात करें तो इसमें रैम मैनेजमेंट को ऑप्टिमाइज़ करता है। इसके अलावा टैप जेस्चर की सुविधा को भी बेहतर बनाती है। इसके अलावा इस अपडेट की वजह से यूज़र्स लाइव एक्शन को कैप्चर कर सकते हैं। लाइव एक्शन को कैप्चर करने के लिए यूज़र्स को पहले इन दोनों फोन की सेटिंग्स में जाना होगा। उसके बाद सिस्टम में जाना होगा। सिस्टम के बाद एक्सेसब्लिटी को क्लिक करें। इसके बाद यूज़र्स को लाइन कैप्शन का ऑप्शन दिखेगा। इस पर जब यूज़र्स क्लिक करेंगे तो लाइव कैप्शन फीचर का विकल्प दिखाई देगा।

यह भी पढ़ें:- Vivo V19 को इंडिया में जल्द ही किया जाएगा लॉन्च, 4 बैक और 2 फ्रंट कैमरों के साथयह भी पढ़ें:- Vivo V19 को इंडिया में जल्द ही किया जाएगा लॉन्च, 4 बैक और 2 फ्रंट कैमरों के साथ

अब देखना होगा कि वनप्लस 7टी के सीरीज में इस नए अपडेट आने के बाद लोग इन दोनों स्मार्टफोन को कितना पसंद करते हैं और लोग अब भी इस फोन को खरीदते हैं या वनप्लस की नई 8 सीरीज का इंतजार करते हैं। आपको बता दें कि वनप्लस कंपनी वनप्लस 8 सीरीज को लॉन्च करने जा रही है। आइए आपको इस आने वाले स्मार्टफोन के बारे में कुछ बताते हैं।

Oneplus 8 सीरीज का इंतजार

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वनप्ल्स 8 सीरीज को ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा यानि ये फोन भारत समेत पूरी दुनिया में एक साथ एक ही दिन लॉन्च किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक इस साल यानि 2020 में वनप्लस कंपनी वनप्लस 8 सीरीज के तीन स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। इन तीन फोन वेरिएंट में एक Oneplus 8 दूसरा Oneplus 8 Pro और तीसरा वेरिएंट Oneplus 8 Lite हो सकता है।

12 जीबी रैम वाला होगा फोन इस स्मार्टफोन की लिस्टिंग से पता चला है कि कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 12 जीबी रैम और एंड्रॉयड 10 वर्ज़न के साथ लॉन्च करेगी। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने एक कोडनेम भी दिया है। OnePlus 8 Pro का कोडनेम Kona होगा। इस स्मार्टफोन को कंपनी Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर के साथ लॉन्च करेगी।

12 जीबी रैम वाला होगा फोन इस स्मार्टफोन की लिस्टिंग से पता चला है कि कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 12 जीबी रैम और एंड्रॉयड 10 वर्ज़न के साथ लॉन्च करेगी। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने एक कोडनेम भी दिया है। OnePlus 8 Pro का कोडनेम Kona होगा। इस स्मार्टफोन को कंपनी Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर के साथ लॉन्च करेगी।

इन स्मार्टफोन में प्रोसेसर की बात करें तो OnePlus 8 Lite में कंपनी 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ MediaTek Dimensity 1000 चिपसेट प्रोसेसर दे सकती है। वहीं OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro की बात करें तो इसमें कंपनी 12 जीबी की LPDDR5 RAM और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ Snapdragon 865 चिपसेट और X55 5G मॉडेम दे सकती है। ये फोन एंड्रॉयड 10 ओएस पर रन करेगा।

OnePlus 8 सीरीज का कैमरा सेटअप OnePlus 8 सीरीज के स्मार्टफोन्स में आने वाले कैमरा सेटअप के बारे में लोग काफी कुछ जानना चाहते हैं। आपको बता दें कि OnePlus 8 में कंपनी क्वॉड कैमरा सेटअप दे सकती है जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का हो सकता है। इसके अलावा इसमें एक वाइड एंगल लेंस के साथ 10x हाइब्रिड ज़ूम कैमरा भी देने की संभावना है।

 
Best Mobiles in India

English summary
If you use Oneplus 7T and Oneplus 7T Pro smartphones, then this article has been of your use. This is because the OnePlus company has released beta update for both these smartphones. The update released by the OnePlus company is named OxygenOS Open Beta 1. In this update, the company supports live caption feature.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X