कल से ओपन सेल में उपलब्ध होगा OnePlus 7T Pro

|

Oneplus 7T Pro को कल से ओपन सेल में उपलब्ध कर दिया जाएगा। अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो कल से कभी भी खरीद पाएंगे। इस फोन को हाल में ही लॉन्च किया गया था। इस फोन के साथ-साथ कंपनी ने OnePlus 7T Pro McLaren को भी लॉन्च किया था, जिसे 5 नंवबर से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि इस स्मार्टफोन के लिए प्री-बुकिंग आज से शुरू हो गई है।

 
कल से ओपन सेल में उपलब्ध होगा OnePlus 7T Pro

OnePlus 7T Pro की बिक्री

आपको बता दें कि वनप्लस कंपनी ने अपने इन दोनों स्मार्टफोन के लॉन्च के वक्त एक खास सेल की घोषणा की थी। उस सेल का नाम स्पेशल अर्ली एक्सेस सेल था। इस खास सेल का आयोजन आज यानि 11 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे किया गया था। अब Oneplus 7T Pro को कल से ओपन सेल में उपलब्ध करा दिया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें:- OnePlus 7 Pro: पिछले सात दिनों में सबसे ज्यादा बिकने वाला प्रीमियम स्मार्टफोनयह भी पढ़ें:- OnePlus 7 Pro: पिछले सात दिनों में सबसे ज्यादा बिकने वाला प्रीमियम स्मार्टफोन

इन स्मार्टफोन की कीमत पर बात करें तो OnePlus 7T Pro में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज दी गई है, जिसकी कीमत 53,000 रुपए है। वहीं, 7T Pro McLaren Edition में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज दी गई है, जिसकी कीमत 58,999 रुपए है। आपक बता दें कि इस स्मार्टफोन को देशभर के 8 शहरों में मौजूद वनप्लस के एक्सक्लूसिव स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा।

प्री-बुकिंग पर ईयरफोन फ्री

अगर आप वनप्लस का स्पेशल फोन OnePlus 7T Pro McLaren को खरीदना चाहते हैं तो आप इसे प्री-बुक करके एक टाइप-सी बुलेट ईयरफोन फ्री में जीत सकते हैं। आपको बता दें कि इस फोन की प्री-बुकिंग को देशभर के वनप्लस स्टोर्स में 5,000 रुपए देकर की जा सकती है। आप चाहें तो इस फोन की प्री-बुकिंग कर सकते हैं।

3,000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट

वनप्लस कंपनीवनप्लस कंपनी

इसके अलावा अगर आप इन स्मार्टफोन्स के लिए आईसीआईसीआई बैंक डेबिट कार्ड से पेमेंट करेंगे तो आपको 1,750 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। वहीं इन दोनों बैंकों के अलावा किसी अन्य बैंक से पेमेंट करने पर भी ग्राहकों को 1,500 रुपए का डिस्काउंट मिल सकता है। OnePlus 7T Pro को खरीदने पर कंपनी यूज़र्स को 6 महीनों तक नो कॉस्ट ईएमआई भी दे रही है।

एयरटेल के साथ साझेदारी

अगर आप इन दोनों फोन को खरीदने के लिए अमेजन पे ऑप्शन का इस्तेमाल करेंगे तो आपको फ्लाइट टिकट पर 3,000 रुपए की छूट मिलेगी। वनप्लस कंपनी ने अपने ग्राहकों को अन्य सुविधाएं देने के लिए एयरटेल कंपनी के साथ साझेदारी की है। इसके जरिए एयरटेल यूज़र्स को डाटा बेनिफिट्स और एसेसरीज के वाउचर्स भी मिलेंगे। इन सबके अलावा यूज़र्स को 3 महीने का फ्री नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन, एयरटेल टीवी प्रीमियम मेंबरशिप, विंक मेंबरशिप, एयरटेल सिक्योर सर्विस और एक साल की अमेजन प्राइम मेंबरशिप भी मिलेगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Oneplus 7T Pro will be made available in open cell from tomorrow. If you want to buy this phone, you will be able to buy anytime from tomorrow. This phone was launched recently. Along with this phone, the company also launched OnePlus 7T Pro McLaren, which will be made available for sale from November 5. However, pre-booking for this smartphone has started today.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X