OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro की पहली सेल, जानिए तारीख और बेहतरीन ऑफर्स

|

OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro की बिक्री अब कुछ दिनों के बाद शुरू होने वाली है। इस फोन को लॉन्च तो कर दिया गया था लेकिन लॉकडाउन की वजह से इसकी बिक्री शुरू नहीं हो पाई थी। हालांकि अब कंपनी ने इस फोन के सेल डेट के बारे में ऐलान किया है।

OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro की पहली सेल, जानिए तारीख और बेहतरीन ऑफर्स

इस फोन की बिक्री अमेज़न पर की जाएगी। ये बात इसलिए कंफर्म हो गई है क्योंकि अमेज़न पर इन दोनों फोन को लिस्ट कर दिया गया है। वनप्लस कंपनी ने अपने रेड क्लब कम्यूनिटी क्लब के जरिए इन दोनों फोन की घोषणा की है। इस घोषणा में कहा गया है कि वनप्लस 8 और वनप्लस 8 प्रो 29 मई को बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

OnePlus 8 5G फोन पर ऑफर

Oneplus 8 5G को लिमिटेड स्टॉक में 18 मई को दोपहर 2 बजे एक अर्ली एक्सेस सेल में बिक्री के लिए पेश किया जाएगा। OnePlus 8 Pro को खरीदने पर कंपनी ने 3,000 रुपए की छूट दी है। वनप्लस 8 को अगर आप एसबीआई कार्ड के जरिए खरीदेंगे तो आपको 2000 रुपए की छूट दी जाएगी। इसके अलावा आप अमेज़न पर खरीदारी करते हुए किसी भी लोकप्रिय बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदारी करेंगे तो 12 महीने तक नो कॉस्ट ईएमआई का फायदा उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- Redmi के इन तीन फोन की कीमत में हुई बढ़ोतरी, जानिए इनकी नई कीमतयह भी पढ़ें:- Redmi के इन तीन फोन की कीमत में हुई बढ़ोतरी, जानिए इनकी नई कीमत

एसबीआई कार्ड के जरिए खरीदारी करने पर सभी ग्राहकों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके पर नो कॉस्ट ईएमआई का फायदा मिलेगा। ये नो कॉस्ट ईएमआई की सुविधा 12 महीनों के लिए मिलेगी। इसके अलावा अगर आप जियो यूज़र्स हैं और आप इन फोन को खरीदना चाहते हैं तो आपको 6000 रुपए का अतिरिक्त फायदा मिलेगा।

Jio के 349 रुपए वाले 40 प्रीपेड रिचार्ज ग्राहकों को मिलेगा, जिसके लिए उन्हें 150 रुपए देना होगा। इसके अलावा अगर आप इन दोनों में से किसी भी फोन को बजाज फाइनेंस के जरिए खरीदेंगे तो आपको ये फोन इसकी असल कीमत की एक तिहाई कीमत में खरीदा जा सकता है और बकाया पैसे को आप 12 महीने की आसान किस्तों में दे सकते हैं।

इस फोन की कीमत

इस फोन की कीमत की बात करें तो वनप्लस 8 का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 41,999 रुपए में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस फोन का दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है, इसकी कीमत 44,999 रुपए है। इन दोनों के अलावा इस फोन का प्रीमियम वेरिएंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 49,999 रुपए का है। वहीं Oneplus 8 Pro के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 54,999 रुपए है और वहीं इसका प्रीमियम वेरिएंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज का है। इस वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपए है।

 
Best Mobiles in India

English summary
The sale of OnePlus 8 and OnePlus 8 Pro is going to start after a few days. This phone was launched but its sale could not start due to the lockdown. However, now the company has announced the sale date of this phone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X