OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro: 15 अप्रैल को लॉन्च होने की संभावना

|

Oneplus 8 और Oneplus 8 Pro का इंतजार दुनियाभर के यूज़र्स को है लेकिन भारतीय यूज़र्स को इस फोन का इंतजार थोड़ा ज्यादा है क्योंकि भारत में वनप्लस के प्रीमियम स्मार्टफोन में एप्पल के आईफोन तक को भूलने पर मजबूर कर दिया है। अब इस स्मार्टफोन के बारे में ख़बर आ रही है कि इस फोन को 15 अप्रैल को लॉन्च किया जा सकता है।

OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro: 15 अप्रैल को लॉन्च होने की संभावना

वनप्लस की नई 8 सीरीज में कंपनी अपने दो नए प्रीमियम स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। इन स्मार्टफोन में OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro होगा। इसके अलावा इस लिस्ट में एक तीसरा फोन OnePlus 8 Lite भी है लेकिन उस फोन के लॉन्च में थोड़ा वक्त लग सकता है।

15 अप्रैल को लॉन्चिंग

टिप्सटर Max J ने एक कॉन्सेप्ट इमेज को शेयर किया है, जिसको देखकर लगता है कि इस फोन को 15 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें कि शाओमी, रियलमी समेत दूसरी कंपनियों की तरह वनप्लस कंपनी भी अपने इस नई सीरीज की लॉन्चिंग के लिए ऑन ग्राउंड इवेंट का आयोजन नहीं कर रही है। इस फोन सीरीज को भी ऑनलाइन ही लॉन्च किया जाएगा। इसका कारण दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे कोरोना वायरस का खतरा है।

यह भी पढ़ें:- अब स्मार्टफोन खरीदना होगा महंगा, भारत सरकार ने सभी फोन पर बढ़ाया जीएसटी रेटयह भी पढ़ें:- अब स्मार्टफोन खरीदना होगा महंगा, भारत सरकार ने सभी फोन पर बढ़ाया जीएसटी रेट

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वनप्ल्स 8 सीरीज को ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा यानि ये फोन भारत समेत पूरी दुनिया में एक साथ एक ही दिन लॉन्च किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक इस साल यानि 2020 में वनप्लस कंपनी वनप्लस 8 सीरीज के तीन स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। इन तीन फोन वेरिएंट में एक Oneplus 8 दूसरा Oneplus 8 Pro और तीसरा वेरिएंट Oneplus 8 Lite हो सकता है।

इस फोन सीरीज की संभावित स्पेसिफिकेशंस

12 जीबी रैम वाला होगा फोन इस स्मार्टफोन की लिस्टिंग से पता चला है कि कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 12 जीबी रैम और एंड्रॉयड 10 वर्ज़न के साथ लॉन्च करेगी। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने एक कोडनेम भी दिया है। OnePlus 8 Pro का कोडनेम Kona होगा। इस स्मार्टफोन को कंपनी Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर के साथ लॉन्च करेगी।

12 जीबी रैम वाला होगा फोन इस स्मार्टफोन की लिस्टिंग से पता चला है कि कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 12 जीबी रैम और एंड्रॉयड 10 वर्ज़न के साथ लॉन्च करेगी। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने एक कोडनेम भी दिया है। OnePlus 8 Pro का कोडनेम Kona होगा। इस स्मार्टफोन को कंपनी Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर के साथ लॉन्च करेगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
The wait for Oneplus 8 and Oneplus 8 Pro is awaited by users all over the world, but Indian users are waiting for this phone a little more because the premium smartphone of OnePlus in India has forced to forget even Apple's iPhone. Now there is news about this smartphone that this phone can be launched on April 15.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X