OnePlus 8 सीरीज जल्द होगा लॉन्च, OnePlus 8 Pro के बारे में जानिए कुछ लीक ख़बरें

|

OnePlus कंपनी ने पिछले कुछ वर्षों में अपने कई फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च करके भारत में अपनी एक अलग और नई पहचान बनाई है। अब वनप्लस कंपनी अपना एक नया स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस स्मार्टफोन सीरीज का नाम OnePlus 8 सीरीज है। इस नए वनप्लस सीरीज का इंतजार यूज़र्स काफी बेसब्री से कर रहे हैं। यूज़र्स जानना चाहते हैं कि वनप्लस 8 सीरीज में क्या-क्या खास बात होगी।

OnePlus 8 सीरीज जल्द होगा लॉन्च, OnePlus 8 Pro के बारे में जानिए कुछ लीक ख़बरें

अगर आप उन यूज़र्स में से एक हैं तो आइए आपको भी उसके बारे में बताते हैं कि वनप्लस 8 सीरीज के कुछ मुख्य और खास फीचर्स क्या होंगे। इस फोन सीरीज से संबंधित एक नई रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट में OnePlus 8 Pro की ग्राफिक्स से बनी एक तस्वीर भी सार्वजनिक की गई है। उस तस्वीर में कुछ अहम स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानकारियां देखने को मिल रही है।

OnePlus 8 Pro की कुछ खास बात हुई लीक

OnePlus 8 Pro में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर होगा। इसके साथ-साथ लीक हुई इमेज में दिख रहा है कि ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर काम करेगा। इसके अलावा इस फोन में कंपनी 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी रोम वाला एक वेरिएंट देगी और दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी रोम वाला होगा। इन वेरिएंट्स की कीमत के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है।

OnePlus 8 सीरीज जल्द होगा लॉन्च, OnePlus 8 Pro के बारे में जानिए कुछ लीक ख़बरें

इस फोन में कंपनी ने 6.5 इंच की डिस्प्ले देने का फैसला किया है, जो AMOLED स्क्रीन के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट वाला है। इसका मतलब इस फोन का यूज़ करने का अनुभव काफी खास होने वाला है। इसके अलावा इस फोन में एक दमदार और लंबा बैटरी बैकअप के लिए कंपनी ने 4,500 एमएएच की बैटरी भी दी है। ये बैटरी 50W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इस तरह से इस फोन में यूज़र्स काफी लंबे समय तक गेम्स भी खेल पाएंगे और उनका फोन का चार्ज जल्दी खत्म भी नहीं होगा और अगर होगा भी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के जरिए जल्दी चार्ज भी हो जाएगा।

यह भी पढ़ें:- Poco X2 की पहली फ्लैश सेल अब से कुछ ही देर में होगी शुरूयह भी पढ़ें:- Poco X2 की पहली फ्लैश सेल अब से कुछ ही देर में होगी शुरू

तीन कैमरों का सेटअप

इस इमेज में फोन की एक तस्वीर भी दिख रही है जिसके बैक साइड में तीन कैमरा सेटअप देखा जा रहा है और उसके साथ में एक एलईडी लाइट को भी देखा जा रहा है। इसके अलावा भी इस फोन के बैक साइड में एक स्पेस दिख रहा है। हालांकि बैक साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर का स्पेस नहीं है, इसका मतलब है कि इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
OnePlus company has made a distinct and new identity in India by launching many of its flagship smartphones over the years. Now the OnePlus company is preparing to launch a new smartphone series. The name of this smartphone series is OnePlus 8 Series. Users are eagerly waiting for this new OnePlus series.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X