OnePlus 8 Series को इस दिन किया जाएगा लॉन्च, जानिए इस नए फोन की खास बातें

|

OnePlus 8 Series की लॉन्चिंग डेट अब कंफर्म हो गई है। इस नई फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लॉन्चिंग के बारे में काफी समय से चर्चाएं हो रही थी लेकिन किसी को भी इस नए वनप्लस सीरीज के लॉन्चिंग डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। अब वनप्लस कंपनी ने एक ट्वीट करके इस फोन के लॉन्चिंग की जानकारी दी है। वनप्लस इंडिया के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से आए इस ट्वीट में लिखा है कि 14 अप्रैल 2020 को वनप्लस कंपनी अपनी अगली सीरीज यानि वनप्लस 8 को लॉन्च करेगी।

 
OnePlus 8 Series को इस दिन किया जाएगा लॉन्च, जानिए इस नए फोन की खास बातें

OnePlus 8 Series का टैगलाइन

इस नई सीरीज के लिए वनप्लस कंपनी ने एक नया टैगलाइन Lead With Speed रखा है। इस टैगलाइन के जरिए वनप्लस कंपनी इस फोन की 5जी कनेक्टिविटी और इसमें आने वाले 120Hz का रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले पर गौर कर रही है। आपको बता दें कि वनप्लस कंपनी अपनी इस नई सीरीज में OnePlus 8, Oneplus 8 Pro को लॉन्च कर सकती है।

 

यह भी पढ़ें:- PM CARES Fund में भी फर्ज़ीवाड़ा हुआ शुरू, कोरोना वायरस की जंग में रुपए दान करने से पहले इसे पढ़ेंयह भी पढ़ें:- PM CARES Fund में भी फर्ज़ीवाड़ा हुआ शुरू, कोरोना वायरस की जंग में रुपए दान करने से पहले इसे पढ़ें

हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस लॉन्चिंग में कंपनी वनप्लस 8 का एक लाइट वर्ज़न भी लॉन्च कर सकती है। यह एक अफोर्डेबल वेरिएंट होगा और इसे Oneplus 8 Lite नहीं बल्कि OnePlus Z का नाम दिया गया है। अब वनप्लस कंपनी ने आने वाले इन नए स्मार्टफोन के प्रोसेसर की बात करें तो इन फोन्स में कंपनी Qualcomm Snapdragon 865 चिपसेट देने जा रही है। ये चिपसेट OnePlus 8 और Oneplus 8 Pro में होगा वहीं OnePlus 8 Lite वर्ज़न यानि Oneplus Z की बात करें तो इसमें कंपनी MediaTek Dimensity 1000 चिपसेट का इस्तेमाल करेंगे।

5जी कनेक्टिविटी और रिफ्रेश रेट

इस सीरीज के पहले दोनों स्मार्टफोन तो 5जी कनेक्टिविटी से लैस होंगे ही इसके साथ-साथ इस फोन का लाइट वेरिएंट भी 5जी कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा इस फोन सीरीज के पहले दो वेरिएंट 120Hz के रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ आने वाले हैं।

यह भी पढ़ें:- शाओमी ने लॉन्च किया सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन, पढ़िए और जानिए कीमतयह भी पढ़ें:- शाओमी ने लॉन्च किया सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन, पढ़िए और जानिए कीमत

वहीं Oneplus 8 Pro के बारे में ऐसा कहा जा रहा है कि इस फोन को कंपनी वायरलैस चार्जिंग और IP68 रेटिंग के साथ लॉन्च कर सकती है। इस फोन के लॉन्चिंग के बारे में बारे में बताते हुए वनप्लस कंपनी के सीईओ पीट लाऊ का कहना था कि, हम इस सीरीज के लॉन्चिंग के लिए काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि वनप्लस 8 सीरीज यूज़र्स को वर्डनलेस एक्सप्रीरियंस देगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
The launch date of OnePlus 8 Series is now confirmed. There was a lot of discussion about the launch of this new flagship smartphone but no one had any idea about the launch date of this new OnePlus series. In a tweet from the official Twitter handle of OnePlus India, it is written that on April 14, 2020, OnePlus Company will launch its next series i.e. OnePlus 8.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X