OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro जल्द होंगे लॉन्च, स्पेसिफिकेशंस हुई लीक

|

वनप्लस जल्दी ही अपनी नई सीरीज़ वनप्लस 9 को लॉन्च करने जा रही है। जिसमें तीन अलग अलग मॉडल होने की उम्मीद जताई जा रही है। इन तीन मॉडल्स में से दो मॉडल्स OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro हो सकते हैं। वहीं, तीसरे मॉडल को OnePlus 9T के रूप में लॉन्च किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि OnePlus 9T पहले लॉन्च हो चुके OnePlus 8T का अपग्रेडेडे वर्जन हो सकता है। वहीं, ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस मॉडल को कंपनी OnePlus 9 Ultra के नाम से भी मार्केट में इंट्रोड्यूस करा सकती है।

OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro जल्द होंगे लॉन्च, स्पेसिफिकेशंस हुई लीक

वनप्लस 9 सीरीज होगी लॉन्च

फोन को लेकर कुछ लीक सामने आ रहे हैं। ट्विटर पर TechDroider नाम का हैंडल चलाने वाले टिप्सटर के मुताबिक OnePlus 9 का मॉडल नंबर LE2110 होगा, जबकि OnePlus 9 Pro में मॉडल नंबर LE2117, LE2119 और LE2120 शामिल होंगे। सीरीज़ में तीसरा मॉडल LE2127 मॉडल नंबर होने की बात कही जा रही है। सामने आए मॉडल नंबर कोडनेम 'Lemonade' के शुरुआती दो अक्षरों के साथ आते हैं, जिसे हाल ही में वनप्लस 9 सीरीज़ के साथ जोड़ा गया था। इसके अलावा वीबो ने भी एक पोस्ट साझा की है जिसमें वनप्लस 9 सीरीज की स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा किया गया है।

OnePlus 9 सीरीज स्पेसिफिकेशन्स (expected)

पोस्ट के अनुसार अपकमिंग सीरीज़ वनप्लस 9 नेक्सट जेनरेशन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 875 चिपसेट पॉवर्ड होने की उम्मीद है। वहीं, सीरीज़ में शामिल मॉडल 144Hz डिस्प्ले, IP68 सर्टिफाइड बिल्ड, एनएफसी सपोर्ट और डुअल स्टीरियो स्पीकर के साथ पेश किए जा सकते हैं। सीरीज में 65W फास्ट वायर्ड और 40W वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट भी आ सकता है।

डिजाइन की बात करें तो सीरीज 9 में एक मॉडल में होल-पंच कटआउट डिजाइन होगा जो कि फोन के फ्रंट पैनल पर सेंटर में प्लेस्ड होगा। ऐसा डिजाइन Samsung Galaxy S20 सीरीज़ सहित कई अन्य ब्रांड्स भी ला चुकी हैं। खैर, स्मार्टफोन मेकर कंपनी वनप्लस ने अभी तक इसके बारे में कोई भी ऑफिशियल जानकारी साझा नहीं की है। ऊपर बताई गई सभी जानकारी लीक के मुताबिक ही बताई गई हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
OnePlus is going to launch its new series OnePlus 9 soon. Which is expected to have three different models. Two of these three models can be OnePlus 9 and OnePlus 9 Pro. At the same time, the third model can be launched as OnePlus 9T. It is being told that OnePlus 9T may be an upgraded version of the previously launched OnePlus 8T.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X