OnePlus Ace Pro की लॉन्चिंग टली, जाने क्या थी वजह, इन्तजार कर रहे लोगों का दिल टूटा

|

OnePlus आपना नया फोन OnePlus Ace Pro मार्केट में लॉन्च करने वाला था. जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ऐसी क्या वजह थी कि फोन लॉन्च की तारीख टाल दी गई. आइये जानते हैं.

OnePlus Ace Pro की आज यानी (तीन अगस्त) को चीन में लॉन्चिंग होने वाली थी लेकिन ऐन वक्त पर लॉन्चिंग इवेंट (Launching Event) को रद्द कर दिया गया है. बता दें कि OnePlus Ace Pro की लॉन्चिंग आज शाम को 7 बजे से होनी थी. लॉन्चिंग इवेंट के रद्द होने की वजह अभी तक सामने नहीं आई है. लेकिन इसे अमेरिकी संसद नैंसी पेलोसी ताइवान यात्रा के बाद चीन-अमेरिका के बीच उपजे तनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. पेलोसी के ताइवान पहुंचने के बाद चीन ने ताइवान पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए हैं. वहीं अब यह फोन कब लॉन्च किया जाएगा इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.

OnePlus Ace Pro की लॉन्चिंग टली, जाने क्या थी वजह

OnePlus Ace Pro और OnePlus 10T

बता दें कि चीन के अलावा अन्य देशों में OnePlus Ace Pro की लॉन्चिंग OnePlus 10T के तौर पर होने वाली थी. इस इवेंट के रद्द होने की जानकारी OnePlus ने चाइनीज सोशल मीडिया साइट Weibo पर दी गई है, इवेंट को क्यों रद्द किया गया है, इस संबंध में कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है.

OnePlus Ace Pro के संभावित फीचर्स

OnePlus Ace Pro लीक रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन में 6.7 इंच की एमोलेड डिस्प्ले (Amoled Display) है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. इसके अलावा इस फोन का टच सैंपलिंग रेट 720Hz है. फोन में स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ 16 GB LPDDR5 रैम है. इसके अलावा OnePlus Ace Pro को 150W की फास्ट चार्जिंग (Fast Charging) के साथ पेश किया जाएगा. Phone में आठ चैनल वेपर कूलिंग सिस्टम (Eight Channel Vapor Cooling System) होगा. OnePlus Ace Pro को ब्लैक (Black) और ब्लू (Blue) दो कलर में लॉन्च किया जा सकता है.

पढ़ें : Poco F4 5G Review : एक भरोसेमंद मिड-रेंज स्मार्टफोन

OnePlus 10T का कैमरा

OnePlus Ace Pro की लॉन्चिंग टली, जाने क्या थी वजह

OnePlus 10T और OnePlus Ace Pro के कैमरे की बात करें तो इसे 50 Megapixels के रियर कैमरे के साथ launch किया जा सकता है. इसमें Sony IMX766 सेंसर भी दिया गया है. इसके साथ ही कैमरे के साथ कंपनी का इमेज क्लेयरिटी इंजन (ICE) का भी सपोर्ट मिलेगा. प्राइमरी कैमरे के अलावा दो लेंस अल्ट्रा वाइड एंगल और मैक्रो सेंसर (Ultra wide angle and macro sensor) के तौर पर मिलेंगे.

लेटेस्ट मोबाइल और टेक न्यूज, गैजेट्स रिव्यूज़ और टेलिकॉम न्‍यूज के लिए आप Gizbot Hindi को Facebook और Twitter पर फॉलो करें.

 
Best Mobiles in India

English summary
OnePlus Ace Pro was to be launched in China today (August 3) but the launching event has been canceled at the last minute. Let us know that the launch of OnePlus Ace Pro was to be done from 7 pm today. The reason for the cancellation of the launching event has not been revealed yet.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X