Oppo vs OnePlus: भारत में लॉन्च होंगे दो नए मिडरेंज स्मार्टफोन, टक्कर होगी जबरदस्त

|

OnePlus और Oppo कंपनी सितंबर के महीने में अपना-अपना एक मिडरेंज स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं। इन दोनों स्मार्टफोन की रेंज लगभग सेम होगी और इसलिए इन दोनों फोन की आपस में टक्कर होगी। OnePlus कंपनी ने हाल ही में काफी दिनों के बाद अपना एक मिडरेंज फोन लॉन्च किया था, जिसका नाम OnePlus Nord था।

 

सितंबर में होगा OnePlus vs Oppo

सितंबर में होगा OnePlus vs Oppo

इस फोन में कंपनी ने मिडरेंज सेगमेंट में ही 5जी सपोर्ट भी दिया था। अब वनप्लस और ओप्पो दोनों कंपनी भारत में अपना-अपना मिडरेंज स्मार्टफोन बेचना चाहती है। ट्विटर पर Chun नाम के एक टिप्सटर ने एक ट्वीट किया है। हम इस ट्वीट के बारे में बताने के साथ-साथ इसे अपने आर्टिकल में अटैच भी कर रहे हैं।

 

Oppo सिंतबर शुरुआत में, OnePlus सितंबर अंत में

इस ट्वीट में उसने लिखा है कि Oppo का एक नया फोन भारत में सितंबर महीने की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा, जिसमें Snapdragon 662 प्रोसेसर शामिल होगा और उसकी कीमत 20 हजार से कम होगी। इसके अलावा उस टिप्सटर ने अपने ट्वीट में लिखा है कि OnePlus कंपनी भी भारत में सितंबर के आखिरी दिनों में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगी, जिसमें Snapdragon 662/665 होगा। इस फोन की कीमत 16-18 हजार के बीच में होगी।

20,000 रुपए से कम होगी कीमत

20,000 रुपए से कम होगी कीमत

@Boby25846908 नाम की आईडी वाले इस टिप्सटर के ट्वीट कुछ बाते साफ हो गई है कि सितंबर महीने में ओप्पो शुरुआत में अपना एक फोन लॉन्च करेगी, जिसका प्रोसेसर Snapdragon 662 से लैस होगा और सितंबर के आखिरी दिनों में वनप्लस अपना एक फोन लॉन्च करने वाली है, जिसमें Snapdragon 662 या Snapdragon 665 वाला प्रोसेसर हो सकता है। इसके अलावा इस दोनों फोन के बारे में एक बात भी साफ है कि दोनों की कीमत 20,000 रुपए से कम होगी।

मिडरेंज स्मार्टफोन में होगी टक्कर

मिडरेंज स्मार्टफोन में होगी टक्कर

अब देखना होगा कि ओप्पो और वनप्लस कंपनी अपने कौन से नए फोन को मार्केट में उतारती है। हालांकि वनप्लस के बारे में बात करें तो वनप्लस नॉर्ड भी एक और वनप्लस कंपनी का लेटेस्ट फोन है, जिसे भारत में लॉन्च किया गया है। वनप्लस कंपनी का ये एक ऐसा बजट स्मार्टफोन है, जिसमें कंपनी ने 5जी सपोर्ट भी दिया है। हालांकि इस फोन की कीमत 20,000 रुपए से ज्यादा है।

 
Best Mobiles in India

English summary
OnePlus and Oppo company are about to launch their own midrange smartphones in the month of September. The range of these two smartphones will be almost same and hence there will be a collision between these two phones. OnePlus company recently launched a midrange phone after several days, named OnePlus Nord.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X