वनप्लस ने एप्पल से पूछा, भारत का नंबर वन प्रीमियम स्मार्टफोन कौनसा है...?

|

साल 2018 में कई स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों ने कई स्मार्टफोन को बाजार में उतारा। हालांकि यह सभी जानते हैं कि साल 2018 एप्पल के लिए कुछ ठीक नहीं रहा। एप्पल का प्रीमियम सेगमेंट शिपमेंट 2018 के चौथे क्वॉर्टर में साल दर साल 25% गिरकर 30% रह गया। एप्पल को पीछे छोड़ते हुए वनप्लस ने चौथे क्वॉर्टर में 36% मार्केट शेयर हासिल कर लिया है। बता दें, सैमसंग की बात करें तो सैमसंग का मार्केट शेयर 26% रहा है।

वनप्लस ने एप्पल से पूछा, भारत का नंबर वन प्रीमियम स्मार्टफोन कौनसा है...?

एप्पल के मार्केट शेयर में गिरावट

काउंटप्वॉइंट ने अपनी एक रिसर्च में इस बात का खुलासा किया। वहीं, आंकड़े आने के बाद वनप्लस ने इंडियन ट्विटर हैंडल इन्हें पेश किया। साथ ही कंपनी ने एप्पल को चिड़ाने के लिए अपने ट्विटर पर लिखा है 'Hey siri, Which is india's No-1 premium smartphone?'

यह भी पढ़ें:- Oneplus 6 और 6T के लिए आएगा नया सोफ्टवेयर अपडेटयह भी पढ़ें:- Oneplus 6 और 6T के लिए आएगा नया सोफ्टवेयर अपडेट

भारत के प्रीमियम स्मार्टफोन शिपमेंट 2018 की बात करें तो वह चौथे क्वॉर्टर में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंंच गया। जिसमें वनप्लस, एप्पल और सैमसंग की प्रीमियम मार्केट में कुल हिस्सेदारी 92% रही है। बता दें, 2018 में प्रीमियम सेगमेंट में साल दर साल 8% की बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं अक्टूबर से दिसंबर क्वॉर्टर में इसमें 16% की ईयर ऑन ग्रोथ दर्ज की गई है। जैसा हमने आपको पहले बताया है कि 2018 में एप्पल की शिपमेंट में 25% की गिरावट दर्ज हुई है।

यह भी पढ़ें:- OnePlus 6T McLaren Edition की बिक्री शुरू, खरीदना हो तो जल्दी करें!यह भी पढ़ें:- OnePlus 6T McLaren Edition की बिक्री शुरू, खरीदना हो तो जल्दी करें!

हालांकि 2018 में वनप्लस कंपनी ने वनप्लस 6टी स्मार्टफोन को लन्च किया। साथ ही फोन की डिमांड के चलते कंपनी को काफी ज्यादा फायदा पहुंचा। ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि चाइनीज कंपनियों से टक्कर के बाद एप्पल को काफी नुकसान पहुंचा है। जिसके कारण एप्पल के मार्केट शेयर्स में भी गिरावट देखने को मिली है। कहा जा रहा है कि एप्पल कंपनी के लिए साल 2019 में काफी चुनौतीपूर्ण रह सकता है। ऐसे में कंपनी को काफी मजबूत रणनीति की जरुरत है।

 
Best Mobiles in India

English summary
At present, OnePlus Company has become the smartphone number one premium smartphone of the company. The biggest loss is the Apple company. This has been proved from many figures too. After coming up with a similar figure, OnePlus has asked a question by tweeting the apple company, tweeting a funny tweet.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X