OnePlus Concept One स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, इसमें होंगे छिपने वाले कैमरे

|

आज के समय के स्मार्टफोन काफी बदल गए हैं। स्मार्टफोन्स बनाने वाली कंपनियां एक से बढ़कर एक फीचर्स और डिजाइन को पेश कर रही हैं। हाल ही में OnePlus ने अपने Concept One स्मार्टफोन से पर्दा उठाया है। कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को मैकलेरन की पार्टनरशिप के लिए तैयार किया है।

OnePlus Concept One स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, इसमें होंगे छिपने वाले कैमरे

कंपनी का यह फोन इलेक्ट्रोक्रोमिक ग्लास पैनल के साथ पेश किया जाएगा जो रियर कैमरे को छिपाने में मदद करेगा। कंपनी ने बताया कि ग्लास के ट्रांजिशन में 0.7 सेकेंड का वक्त लगता है। हालांकि कैमरा को एक्टिव होने में समय लग सकता है।

स्पोर्ट्स कार से प्रेरित है Concept One स्मार्टफोन

फोन के डिज़ाइन को McLaren's 720S Spider स्पोर्ट्स कार से प्रेरित हो कर तैयार किया गया है। फीचर्स की बात करें तो फोन में रिट्रेक्टेबल हार्ड टॉप मौजूद है। फोन में पिछले हिस्से को चमड़े के बैकपैनल के साथ तैयार किया गया है जो इसे काफी यूनिक बनाता है।

यह भी पढ़ें:- 2020 के पहले चंद्र ग्रहण को देखने के लिए हो जाएं तैयार, जानें तारीख और समययह भी पढ़ें:- 2020 के पहले चंद्र ग्रहण को देखने के लिए हो जाएं तैयार, जानें तारीख और समय

बता दें, फोन को पपाया ऑरेंज शेड में उपलब्ध कराया गया है। हालांकि फोन की स्पेसिफिकेशन को लेकर कंपनी ने पर्दा नहीं उठाया है। Concept One स्मार्टफोन में एक खास किस्म का ग्लास रियर कैमरे एरिया में लगाया गया है वहीं, पूरा फोन चमड़े की मदद से तैयार किया गया है। फोन का ग्लास पोलराइज़िंग फिल्टर का काम करता है जो तेज रोशनी में मददगार साबित हो सकता है।

इलेक्ट्रोक्रोमिक ग्लास का इस्तेमाल

OnePlus ने बताया की उन्होंने अपने इस नए फोन में अब तक का सबसे एडवांस्ड इलेक्ट्रोक्रोमिक ग्लास का इस्तेमाल किया है। स्मार्यफोन का यह ग्लास ऑपरेट होने में ना के बराबर पावर लेता है। बता दें, कंपनी ने अपने फोन के फ्रेम को एल्यूमीनियम एलॉय के साथ तैयार किया है। वहीं, इसे नए वेपर डिपॉजिशन का ट्रीटमेंट मिला है। स्मार्टफोन की कीमत को लेकर अभी किसी भी तरह का खुलासा नहीं किया है।

यह भी पढ़ें:- टेक वर्ल्ड में भारत के 10 सबसे अमीर लोगों की लेटेस्ट लिस्ट देखिएयह भी पढ़ें:- टेक वर्ल्ड में भारत के 10 सबसे अमीर लोगों की लेटेस्ट लिस्ट देखिए

वनप्लस कंपनी लगातार अपने स्मार्टफोन में काफी तेजी से डेवलपमेंट करती जा रही है और नए-नए स्मार्टफोन को मार्केट में पेश करती जा रही है। इस स्मार्टफोन कंपनी को अपने सफर की शुरुआत किए ज्यादा दिन नहीं हुए हैं लेकिन कंपनी के प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स ने भारत में तो आईफोन्स की बिक्री को कम कर दिया है।

OnePlus की कामयाबी

भारत में वनप्लस स्मार्टफोन के प्रचार से पहले आईफोन और सैमसंग के महंगे फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लोग सबसे ज्यादा खरीदना पसंद करते थे। वनप्लस कंपनी ने जब अपने स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया तो वनप्लस 6 सीरीज तक आते-आते भारत में आईफोन्स की बिक्री पर प्रभाव पड़ना शुरू हो गया।

ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि वनप्लस कंपनी ने एप्पल फोन के मुकाबले काफी कम कीमत में प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को यूज़र्स के लिए उपलब्ध करा दिया है। ऐसे में यूज़र्स ने वनप्लस फोन पर 40-50 हजार रुपए खर्च करना एप्पल फोन पर लाखों रुपए खर्च करने से बेहतर समझा। अब देखना होगा कि वनप्लस कंपनी अपने इस कामयाब सफर को आगे कैसे कामयाब रखती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Smartphones of today have changed a lot. Smartphone makers are offering more than one feature and design. Recently OnePlus has unveiled its Concept One smartphone. The company has prepared this smartphone for McLaren's partnership.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X