5G स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में वनप्लस कंपनी: रिपोर्ट

|

वनप्लस कंपनी अपने स्मार्टफोन मार्केट को धीरे-धीरे नए तकनीकों के साथ आगे बढ़ाना चाहती है। वनप्लस कंपनी ने हाल में अपना एक नया प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन पेश किया था, जिसका नाम वनप्लस 7 और वनप्लस 7 प्रो था। अब कंपनी इसी फोन के एक अपग्रेड वर्जन को लॉन्च करने वाली है, जिसका नाम OnePlus 7T होगा।

 
5G स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में वनप्लस कंपनी: रिपोर्ट

अब मीडिया में ख़बरें आ रही है कि वनप्लस कंपनी अपने 5जी फोन पर भी काम कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी का 5जी फोन इसी साल के अंत तक में लॉन्च किया जा सकता है। ऐसे में लगता है कि कंपनी का वनप्लस 7टी या वनप्लस 7टी का कोई स्पेशल वेरिएंट पूरी तरह 5जी टेक्नोलॉजी से लैस हो सकता है।

 

5G स्मार्टफोन की तैयारी में वनप्लस

बीते बुधवार को एक्सडीए डेवलपर्स ने फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के हवाले से कहा कि वनप्लस कंपनी का आने वाला 5जी फोन का डिजाइन वनप्लस 7 प्रो जैसा होगा और वो ग्लोबल 5जी को सपोर्ट करेगा। आपको बता दें कि वनप्लस 7 प्रो भी एक 5जी स्मार्टफोन है लेकिन वो कुछ गिने-चुने 5जी ऑपरेटर्स को ही सपोर्ट करता है लेकिन नया वनप्लस फोन सभी 5जी ओपरेटर्स को सपोर्ट करेगा।

<strong>यह भी पढ़ें:- OnePlus 7T सीरीज की कुछ तस्वीरें हुई लीक, 15 अक्टूबर को किया जाएगा लॉन्च</strong>यह भी पढ़ें:- OnePlus 7T सीरीज की कुछ तस्वीरें हुई लीक, 15 अक्टूबर को किया जाएगा लॉन्च

इस बारे में बात करते हुए वनप्लस कंपनी के मुख्य अधिकारी पीट लाउ ने कहा है कि, " अगर आप 2020 में कोई एक प्रीमियम फोन खरीदना चाहेंगे तो वो 5जी टेक्नोलॉजी के साथ होना चाहिए". पीट लाउ ने कहा कि, हमारे हिसाब से अगले साल 5जी टेक्नोलॉजी के साथ हम काफी बेहतर प्रदर्शन करेंगे, क्योंकि अब 5जी टेक्नोलॉजी का युग करीब आ रहा है। इस वजह से हम 5जी टेक्नोलॉजी में ज्यादा निवेश कर रहे हैं।

इस साल के अंत में लॉन्च होगा OnePlus 7T

अब मीडिया में आ रही ख़बरों के अनुसार वनप्लस कंपनी इस साल के अंत तक में वनप्लस 7टी और शायद उसके एक खास वेरिएंट को पेश कर सकती है। ऐसे में इस ख़बर के सामने आने के बाद लगता है कि कंपनी वनप्लस 7टी स्मार्टफोन को ही पूरी तरह से 5जी टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ पेश कर सकती है।

हालांकि आपको बता दें कि दो दिन पहले ही वनप्लस कंपनी ने अपने पहले स्मार्ट टीवी के नाम का खुलासा किया है। कंपनी ने वनप्लस स्मार्ट एलईडी टीवी का लोगो भी पेश किया है। वनप्लस कंपनी ने अपने स्मार्ट टीवी लॉन्च करने की बात करीब एक साल पहले ही थी लेकिन उसके बाद अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई थी। अब उम्मीद है कि इस साल के अंत तक में वनप्लस कंपनी अपना पहला स्मार्ट एलईडी टीवी भी इंडिया में लॉन्च कर सकती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Now there is news in the media that the OnePlus company is also working on its 5G phone. According to reports, the company's 5G phone can be launched by the end of this year. In such a situation, it seems that any special variant of OnePlus 7T or OnePlus 7T can be fully equipped with 5G technology.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X