वनप्लस लाएगी सस्ते मोबाइल

By Super
|

प्रमुख चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस इस वर्ष भारत में ‘अफोर्डेबल' मोबाइल लाने पर विचार कर रही है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस डिवाइस का मूल्य लगभग 12,000-20,000 के बीच हो सकती है। इस रेंज के मोबाइल भारत में काफी अधिक सेल होते हैं। विकास अग्रवाल (जनरल मैनेजर, वनप्लस इंडिया) के अनुसार, ‘इस वर्ष के अंत तक हम एक नया डिवाइस लेकर आएंगे। इसके लिए दीवाली एकदम परफेक्ट समय है, लेकिन अगली तिमाही तक निश्चिततौर पर यह प्रोडक्ट लाएंगे।' उन्होंने आगे कहा कि ‘यह ग्लोबल लॉन्च होगा। हालांकि इंडिया पर सबसे अधिक फोकस किया जाएगा।

वनप्लस लाएगी सस्ते मोबाइल

ऐसे बढ़ाएं अपने स्लो स्मार्टफोन की स्पीडऐसे बढ़ाएं अपने स्लो स्मार्टफोन की स्पीड

कंपनी के लिए भारत सबसे बड़ा बाजार बनता जा रहा है। इससे पहले यह टॉप थ्री बाजारा में शामिल था, जिसमें भारत के अलावा अमेरिका और यूरोप हैं।' उन्होंने एक प्रमुख समाचार-पत्र को बताया कि मार्च को खत्म तिमाही में 40 प्रतिशत से अधिक ग्लोबल सेल्स इंडिया से आ रही थी जबकि यहां मार्केटिंग और प्रमोशन पर बहुत ज्यादा खर्च भी नहीं किया गया। कंपनी का दूसरा फ्लैगशिप डिवाइस जून में लॉन्च किया गया था।

फोटो फिंगरप्रिंट से होगी आपकी फेसबुक में पहचानफोटो फिंगरप्रिंट से होगी आपकी फेसबुक में पहचान

कंपनी का नया फोन फ्लैगशिप डिवाइस के बजाय लाइफस्टाल और फैशन प्रोडक्ट होगा। यह मास मार्केट के लिए बनाया गया है। आपको बता दें कि कंपनी इस वर्ष जहां अफोर्डेबल मोबाइल लेकर आ रही है वहीं अपनी इस स्ट्रैटिजी को सपोर्ट करने के लिए अगले साल से फुल फ्लेजड ई-कॉमर्स वेबसाइट भी शुरू करने वाली है।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
CHINESE COMPANY ONEPLUS MAY BRING SOME affordable smartphone in india this year. these phone price will start from 12,000 and 20,000. this price phone has a good market in India.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X