आखिर एक बार फिर क्यों ब्लास्ट हुआ OnePlus Nord 2 स्मार्टफोन?

|

OnePlus Nord 2 स्मार्टफोन के लगातार ब्लास्ट होने की खबरें सामने आ रही है। अभी इससे पहले 2 बार OnePlus का मिड रेंज वाला फोन ब्लास्ट हुआ था और अब एक बार फिर से इसके ब्लास्टिंग की खबर सामने आई हैं। और अभी इस ब्लास्ट के बाद OnePlus ने 91Mobiles को बताया है कि कंपनी ऐसे मामलों को बहुत गंभीरता से लेती है और पहले ही यूजर्स तक पहुंच चुकी है और आगे की जांच के लिए जरूरी डिटेल्स एकत्र करने में जुटी हुई हैं।

 
आखिर एक बार फिर क्यों ब्लास्ट हुआ OnePlus Nord 2 स्मार्टफोन?

OnePlus Nord 2 स्मार्टफ़ोन एक बार फिर से हुआ ब्लास्ट

इस बार भी, ब्लास्ट के बाद OnePlus Nord 2 की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। यह वैध रूप से OnePlus Nord 2 जैसा दिखता है। इसके अलावा, ट्विटर यूजर्स द्वारा शेयर की गई पिक्चर्स से पता चलता है कि जिनका यह डिवाइस था उसको कुछ चोटें भी आई होंगीं।

 

अब WhatsApp के माध्यम से ऐसे खरीदें JioPhone Next स्मार्टफोन, प्रोसेस यहाँ जानेंअब WhatsApp के माध्यम से ऐसे खरीदें JioPhone Next स्मार्टफोन, प्रोसेस यहाँ जानें

वनप्लस नॉर्ड 2 में ब्लास्ट क्यों हुआ, कारण जानिए

बात यह है कि, वनप्लस की ओर से अभी तक ऐसा कोई बयान नहीं आया है जो यह स्वीकार करता हो कि OnePlus Nord 2 में विस्फोट हुआ है, और इस प्रकार, इसके लिए अभी तक कोई कारण नहीं बताया गया है। इससे पहले की एक घटना में वनप्लस ने कहा था कि यूजर झूठ बोल रहा था और कंपनी ने डिटेल्स मांगी थी तो यूजर ने कोई जवाब नहीं दिया था।

अब Twitter पर पुराने ट्वीट्स ऐसे ढूंढ सकेंगे चुटकियों में, ऐसे करता है यह फीचर कामअब Twitter पर पुराने ट्वीट्स ऐसे ढूंढ सकेंगे चुटकियों में, ऐसे करता है यह फीचर काम

लेकिन इस बार, यह तस्वीरों से काफी हद तक सही ही लग रहा है। इस प्रकार वनप्लस नॉर्ड 2 का यह स्मार्टफोन तीसरी बार ब्लास्ट हुआ है इस कारण कंपनी के लिए यह समय अब विचार करने योग्य हैं।

इन 4 तरीकों से चेक करें अपने पीएफ अकाउंट के बैलेंस को, डिटेल्स में जानेंइन 4 तरीकों से चेक करें अपने पीएफ अकाउंट के बैलेंस को, डिटेल्स में जानें

वनप्लस नॉर्ड 2 एक सस्ता या किफायती एंट्री-लेवल सेगमेंट डिवाइस नहीं है। इसकी कीमत मिड-रेंज प्रीमियम कैटेगरी में है और किसी भी कंपनी के इस तरह के फोन में विस्फोट नहीं होना चाहिए। इस प्रकार भारत में जिन यूजर्स के पास OnePlus Nord 2 का स्मार्टफोन है उनको को झटका देगी और परेशानी में डाल सकती है।

WhatsApp पर कोई इम्पोर्टेंट मैसेज है, तो अब ऐसे कर सकते हैं उसको अलग जगह सुरक्षितWhatsApp पर कोई इम्पोर्टेंट मैसेज है, तो अब ऐसे कर सकते हैं उसको अलग जगह सुरक्षित

वनप्लस ने अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। इस कारण तब तक हम कुछ भी निष्कर्ष नहीं निकाल सकते। अगर आपके पास OnePlus Nord 2 है, तो कृपया आप भी इससे सावधान रहें। हाल के दिनों में डिवाइस ब्लास्टिंग की कई शिकायतें कंपनी सहित सभी के लिए चिंता का विषय बना हुआ हैं।

अब स्मार्टफोन में WhatsApp नहीं होगा तो भी कर सकेंगे अन्य डिवाइसों में इसका इस्तेमालअब स्मार्टफोन में WhatsApp नहीं होगा तो भी कर सकेंगे अन्य डिवाइसों में इसका इस्तेमाल

ऐसा कोई कारण नहीं है कि आपको इस स्मार्टफोन का उपयोग करते समय सावधानी नहीं बरतनी चाहिए। वनप्लस को उसी के बारे में एक बयान के साथ देखने के लिए इंतजार करना उचित होगा। यह डिवाइस भारत में 27,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है।

 
Best Mobiles in India

English summary
OnePlus Nord 2 Smartphone Blast Again, Why?

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X