OnePlus Nord में पहले से इंस्टॉल होंगे गूगल के तीन खास ऐप

|

OnePlus Nord को कल लॉन्च किया जाना है और अब इस फोन के लॉन्च होने का आखिरी लम्हा बीत रहा है। यूज़र्स इस फोन के लिए काफी दिनों और महीनों से इंतजार कर रहे हैं। अब आखिरकार उनका यह इंतजार खत्म होने वाला है। हम इस फोन के बारे में आपको लगातार अपडेट करते आ रहे हैं।

 
OnePlus Nord में पहले से इंस्टॉल होंगे गूगल के तीन खास ऐप

आपको बता दें कि OnePlus Nord को कल शाम को 7:30 बजे से लॉन्च किया जाएगा। इस फोन के लिए कंपनी ने एक स्पेशल एआर इवेंट का इंतजाम किया है। इस फोन में गूगल के तीन वो ऐप्स प्री-इंस्टॉल होंगे, जो OnePlus 8 सीरीज में नहीं थे।

OnePlus Nord में होंगे ये तीन ऐप

आज भी हम इस फोन के लांच होने के ठीक 1 दिन पहले एक और अपडेट आपको बताने जा रहे हैं। यह अपडेट इस बारे में है की चाइनीस कंपनी वनप्लस के इस फोन में ऐसे कौन-कौन से ऐप्स होंगे जो इसमें पहले से इंस्टॉल होंगे। आइए हम आपको इसके बारे में बताते हैं वनप्लस नोट में गूगल से 3 ऐप्स पहले से इंस्टॉल होंगे इन एप्स का नाम Duo, Messages और Phone है।

OnePlus 8 सीरीज में था Google Duo
 

OnePlus 8 सीरीज में था Google Duo

दरअसल, वनप्लस ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया है जिससे इस बात का पता चल रहा है कि इस फोन को तीन गूगल ऐप से के साथ लॉन्च किया जाएगा। वनप्लस नोर्ड में इन तीन गूगल ऐप्स को शामिल किया जाएगा लेकिन आपको बता दें कि OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro में इन तीनों की जगह पर कंपनी ने डायलर, एसएमएस मैसेज की सुविधा दी थी।

इंस्टाग्राम पर पोस्ट की वीडियो

इंस्टाग्राम पर पोस्ट की वीडियो

दरअसल ये तीनों गूगल ऐप्स को ऑल्टरनेटिव हैं। इस तरह से वनप्लस कंपनी के नए फोन में एक चीज सबसे खास है कि इस फोन में कंपनी गूगल का डुओ ऐप पहले से इंस्टॉल करके देगी। आपको बता दें कि आजकल लॉकडाउन की वजह से पूरी दुनिया में Duo ऐप जैसे वीडियो ऐप्स का काफी इस्तेमाल किया जा रहा है। वनप्लस कंपनी ने अपने आने वाले नए फोन के लिए जो इंस्टाग्राम वीडियो शेयर की है, उसे हम यहां अटैच कर रहे हैं।

क्वॉड कैमरा सेटअप

क्वॉड कैमरा सेटअप

इसके अलावा OnePlus Nord के बारे में एक नई बात ये है कि इस फोन में ऑक्सीज़न ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है, जिसके ऊपर ये फोन रन किया जाता है। इस फोन का एक वेरिएंट ब्लक और दूसरा स्काई ब्लू कलर का है।

4 कैमरों वाला फोन

इन दोनों फोन के पिछले हिस्से में वर्टिकल कैमरा सेटअप दिया हुआ है। इस सेटअप में 4 कैमरे दिए हुए हैं। इन चार कैमरों में पहला कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा, जो Sony IMX586 सेंसर वाला होगा। इसके साथ इसका दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल के साथ आता है। इस फोन का तीसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर के साथ आता है। इन तीनों के अलावा एक मैक्रो लेंस वाला कैमरा भी इस फोन में होता है।

डबल सेल्फी कैमरा वाला फोन

डबल सेल्फी कैमरा वाला फोन

इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी एक नहीं बल्कि दो-दो फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन का पहला सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल के साथ आता है। इसके अलावा इस फोन का दूसरा फ्रंट कैमरा 105 डिग्री के फील्ड ऑफ व्यू एंगल के साथ आता है। OnePlus Nord के बारे में कुछ बातों का पता अभी तक चल चुका है और उसकी पुष्टि भी हो चुकी है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 765जी चिपसेट और 5जी का सपोर्ट होने की बात की भी पुष्टि हो चुकी है।

Best Mobiles in India

English summary
OnePlus Nord is to be launched tomorrow and now the last moment of the launch of this phone is passing. Users have been waiting for this phone for many days and months. OnePlus Nord will be launched tomorrow. This phone will have three apps pre-installed by Google, which were not in OnePlus 8 series.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X