सेल के बाद भी उतनी ही कीमत में मिल रहा है वनप्‍लस वन

|

वनप्‍लस अपने बेहतरीन हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की वजह से भारतीय मार्केट में काफी पसंद किया गया, भारत में नया ब्रांड होने के बावजूद लोगों ने इसके फीचरों की वजह से काफी पंसद किया।

 
सेल के बाद भी उतनी ही कीमत में मिल रहा है वनप्‍लस वन

इसी के चलते कंपनी ने फोन की बिक्री को और बढ़ाने के लिए फ्लैश सेल का आयोजन किया था जिसमें इसकी कीमत $50 डॉलर (16,000 रुपए) तय की गई थी, फ्लैश सेल खत्‍म होने के बाद भी इसकी कीमत को कंपनी ने न बढ़ाने का फैसला किया है यानी फ्लैश सेल के दौरान ये जिस कीमत में बिक रहा था अब परमानेंट उसी कीमत में बिकेगा।

 
सेल के बाद भी उतनी ही कीमत में मिल रहा है वनप्‍लस वन

वनप्‍लस वन दो मैमोरी ऑप्‍शन के साथ मिल रहा है जिसमें से 16 जीबी मैमोरी वर्जन 16,000 रुपए और 64 जीबी वर्जन की कीमत 19,000 रुपए है। ये कीमत उन लोगों के चेहरों पर मुस्‍कुराहट लाने के लिए काफी है जो लंबे समय से ज्‍यादा दामों की वजह से इसे नहीं खरीद पा रहे थे।

सेल के बाद भी उतनी ही कीमत में मिल रहा है वनप्‍लस वन

इतना ही नहीं वन प्‍लस वन ने ड्रॉपबॉक्‍स के साथ भी एक करार किया है जिसके तहत22350 रुपए में वनप्‍लस वन 64 जीबी वर्जन के साथ ड्रॉपबॉक्‍स का प्रो वर्जन मिलेगा। वैसे हम आपको बता दें ड्रॉपबॉक्‍स के प्रो वर्जन को लेने के लिए हर महिनें 640 रुपए पे करने पड़ते हैं। वनप्‍लस वन का ये ऑफर 10 जून तक की मान्‍य है।

एंड्रायड 4.4 किटकैट ओएस
16 जीबी, 64 जीबी मैमोरी ऑप्‍शन
5.5 इंच की गोरिल्‍ला ग्‍लास स्‍क्रीन
4 के रेज्‍यूलूशन वीडियो रिकार्डिंग
13 मेगापिक्‍सल प्राइमरी कैमरा
5 मेगापिक्‍सल सेकेंडरी कैमरा
1 साल की मैन्‍यूफैक्‍चर वारंटी

 
Best Mobiles in India

English summary
OnePlus, which last week gave $50 and EUR 50 limited period discount on its One handset in the US and eligible European countries till Sunday, on Monday announced the discounted price as permanent for the smartphone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X