वनप्लस ने हैदराबाद में खोला दुनिया का सबसे बड़ा एक्सपीरियंस स्टोर

|

इंडियन मार्केट में अपनी जड़ें मज़बूत करने के लिए स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वनप्लस ने हैदराबाद में दुनिया का सबसे बड़ा एक्सपीरियंस स्टोर लॉन्च किया है। इससे पहले कंपनी ने यहां R&D सेंटर (रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर) भी बनाया था। एक्सपीरियंस स्टोर की लॉन्चिंग पर वनप्लस ने अनाउंस किया कि कंपनी का अगला प्लान भारत में अपने ऑफलाइन कारोबार को बढ़ाने के लिए करीब 100 करोड़ रुपये निवेश करना है।

वनप्लस ने हैदराबाद में खोला दुनिया का सबसे बड़ा एक्सपीरियंस स्टोर

वनप्लस का वनप्लस निजाम प्लेस

बता दें कि इस स्टोर पर वर्चुअल तरीके से लॉन्च किया गया। इस मौके पर OnePlus ने एक प्रेस रिलीज जारी की और बताया कि उसके एक्सपीरियंस स्टोर की बिल्डिंग 16,000 स्क्वायर फिट में फैला हुआ है। वनप्लस ने इसे वनप्लस निजाम प्लेस (OnePlus Nizam Palace) नाम दिया है। वनप्लस का नया स्टोर हैदराबाद के हिमायत नगर में स्थित है। वनप्लस के इस स्टोर का नाम इस शहर की सांस्कृतिक धरोहर के साथ मिलता है।

एक्सपीरियंस स्टोर से खरीदें OnePlus 8T 5G

इसी के साथ कंपनी ने जानकारी दी कस्टमर्स उनके लेटेस्ट लॉन्च स्मार्टफोन OnePlus 8T 5G को अब इस स्टोर से खरीद सकेंगे। 5 नंवबर से फोन को सेल के लिए एवेलेबल करा दिया गया है। इसके अलावा करोना महामारी को ध्यान में रखते हुए वनप्लस ने वनप्लस निजाम प्लेस में पूरी सेफ्टी का ध्यान रखा है।

कंपनी ने बताया कि उनके स्टोर में सारे सेफ्टी प्रोटोकॉल्स जैसे सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाइजेशन, हाइजीन, टेंप्रेचर चैक का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। वनप्लस ने भारत में अपना पहला ऑफलाइन स्टोर मुंबई में 2018 में खोला था। वहीं कंपनी का पहला एक्सपीरियंस स्टोर बैंगलूरु में 2017 में खोला गया था।

भारत में 5,000 पार्टनर स्टोर्स

जानकारी हो कि कंपनी ने पूरे भारत में 5,000 पार्टनर स्टोर्स हैं। अब कंपनी का अगला प्लान अपने ऑफलाइन स्टोर्स की संख्या को बढ़ाना है। और इसे सक्सेसफुल बनाने के लिए कंपनी भारत में 100 करोड़ रुपये इनवेस्ट करने की प्लानिंग कर रही है।

 
Best Mobiles in India

English summary
To strengthen its roots in the Indian market, smartphone maker OnePlus has launched the world's largest experience store in Hyderabad. Earlier, the company also built a R&D center here.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X