OnePlus TV 2020 का लॉन्च इवेंट हुआ शुरू, यहां देखिए लाइव स्ट्रीमिंग

|

OnePlus कंपनी अपने नए टीवी को आज लॉन्च करने वाली है। वनप्लस कंपनी के इस टीवी का नाम Oneplus TV 2020 होगा। इस टीवी की कीमत को कंपनी कम रखने वाली है। इस टीवी की लॉन्चिंग अब से कुछ देर बाद ही होने वाली है। आइए आपको इस टीवी लॉन्चिंग के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

 
OnePlus TV 2020 का लॉन्च इवेंट हुआ शुरू, यहां देखिए लाइव स्ट्रीमिंग

OnePlus के नए टीवी की लॉन्चिंग हुई शुरू

OnePlus TV 2020 की लॉन्चिंग 7 बजे से शुरू हो चुकी है। हम अपने इस आर्टिकल में लॉन्च इवेंट का लिंक डाल रहे हैं। अगर आप इस टीवी के लॉन्च इवेंट को देखना चाहते हैं तो आप यहां से सीधा ही देख सकते हैं। कंपनी ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर भी इसकी जानकारी दी है।

 

इस टीवी को कंपनी 32 इंच एचडी के 4K मॉडल के साथ-साथ 43 इंच फुल एचडीऔर 55 इंच के 4K मॉडल के साथ आ सकता है। इस टीवी में खास तरह का स्पीकर कंपनी दे सकती है, जो 90 डिग्री तक मुड़ सकता है। इस टीवी की प्री-बुकिंग अमेज़न इंडिया पर स्टार्ट हो चुकी है।

OnePlus का पुराना टीवी

वनप्लस कंपनी ने इससे पहले जिस टीवी को लॉन्च किया था, उसके बारे हम आपको कुछ डीटेल्स इस आर्टिकल में बताते हैं। उस हाई क्वाविटी हार्डवेयर और यूजर्स को सीमलैस एक्सपीरिएंस देगा। वहीं स्मार्ट टीवी को मिनिमैलस्टिक डिजाइन के साथ पेश किया जा सकता है। इसी के साथ बताया जा रहा है कि कंपनी अपने स्मार्ट टीवी को 4K रेज्यूलेशन के साथ पेश करेगी।

स्मार्ट टीवी में HDR डिस्प्ले पैनल भी दिया जा सकता है। जैसाा हम पहले बता चुके हैं कि स्मार्ट टीवी AI - Assistant के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इससे यूजर्स इसे Amazon Alexa और Google Assistant की तरह इस्तेमाल कर सकेंगे। ऐसे में काफी अब काफी बेसब्री से कंपनी के स्मार्ट टीवी के लॉन्च होने का इंतजार किया जा रहा है। हालांकि स्मार्ट टीवी की कीमत को लेकर किसी भी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है।

Best Mobiles in India

English summary
The launch of OnePlus TV 2020 has started at 7 pm. We are putting a link to the launch event in this article. If you want to watch the launch event of this TV, then you can watch it directly from here. The company has also given information on its official Twitter handle.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X