वनप्लस यूज़र्स हैं तो इस ख़बर को पढ़िए, कहीं आपका पर्सनल डेटा भी तो नहीं हुआ लीक

|

वनप्लस यूज़र्स का डेटा एक बार लीक होने की ख़बर सामने आई है। वनप्लस कंपनी ने खुद अपने एक ब्लॉग में लिखकर इस बात की जानकारी दी है उनकी सिक्योरिटी ब्रिच हुई है, जिसकी वजह से कुछ वनप्लस यूज़र्स के डेटा लीक हुआ है। इन लीक हुए डेटा में यूज़र्स का नाम, नंबर, एड्रेस जैसी चीजें हैं जो हैकर्स के हाथ लगी है।

वनप्लस यूज़र्स हैं तो इस ख़बर को पढ़िए, कहीं आपका पर्सनल डेटा भी तो नहीं हुआ लीक

वनप्लय यूज़र्स का डेटा एकबार फिर हुआ लीक

वनप्लस ने ब्लॉग के जरिए इस लीक की जानकारी दी है और जिन-जिन यूज़र्स का डेटा लीक हुआ है, उन्हें आगाह भी कर रही है। हालांकि कंपनी ने कहा है कि यूज़र्स के संवेदनशील डेटा जैसे क्रेडिट और डेबिट कार्ड की जानकारियां और ऐसे डेटा अभी भी सुरक्षित हैं। इस बात का कंपनी ने भरोसा दिलाया है। वनप्लस ने इस बात के बारे में बताते हुए कहा कि यूज़र्स के डेटा कंपनी की वेबसाइट से लीक हुए हैं।

यह भी पढ़ें:- OnePlus 5th Anniversary Sale: स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी पर भरपूर डिस्काउंट और कैशबैक का ऑफरयह भी पढ़ें:- OnePlus 5th Anniversary Sale: स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी पर भरपूर डिस्काउंट और कैशबैक का ऑफर

इसका मतलब है कंपनी की शॉपिंग वेबसाइट से इन डेटा को लीक किया गया है। अगर आपने भी हाल में वनप्लस की शॉपिंग वेबसाइट से कुछ खरीदारी है तो हो सकता है कि आप डेटा भी हैकर्स के पास हो। हालांकि कंपनी ने इस बात का भरोसा दिलाया है कि यूज़र्स के क्रेडिट और डेबिट कार्ड के डिटेल्स अभी भी सुरक्षित हैं।

कंपनी ने उठा कड़े कदम

आपको बता दें कि पिछले साल भी वनप्लस यूज़र्स का डेटा लीक हुआ था। उस वक्त कुछ 40,000 यूज़र्स का पर्सनल डेटा हैकर्स ने लीक किया था। उस वक्त यूज़र्स के क्रेडिट कार्ड डीटेल्स भी लीक हुए थे। अब एक बार दोबारा हैकर्स ने शॉपिंग वेबसाइट के जरिए सिक्योरिटी ब्रिच किया है और यूज़र्स का डेटा चुराया है। वनप्लस कंपनी का कहना है कि वो बहुत जल्द इस मामले की जांच करेगी और आगे से यूज़र्स के डेटा को सुरक्षित रखने के लिए हर मुमकिन कमद उठाएगी।

इस डेटा लीक होने के बाद कंपनी ने कई बड़े कदम उठाए है ताकि आगे कभी किसी भी यूज़र्स का डेटा लीक ना हो। हालांकि कंपनी ने अभी तक ये नहीं बताया है कि इस डेटा लीक से कितने यूज़र्स को फर्क पड़ा है यानि कितने यूज़र्स का डेटा लीक हुआ है। इसके अलावा कंपनी ने अभी तक ये भी साफ नहीं किया है इस डेटा लीक करने के पीछे किसका हाथ और इसके लिए कौन जिम्मेदार है।

 
Best Mobiles in India

English summary
The news of OnePlus users' data has been leaked once. OnePlus company has written this in its own blog and has informed about their security breach, due to which the data of some OnePlus users has been leaked. In these leaked data, there are things like the name, number, address of the users which have been hacked by the hackers.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X