OnePlus Z का पहला टीज़र हुआ लॉन्च, जानिए लॉन्च डेट, कीमत और फीचर्स

|

OnePlus के नए और मिडरेंज या बजट फोन के बारे में तो सुना ही होगा। इस आने वाले नए फोन का नाम OnePlus Z है। इसका एक नाम OnePlus Nord भी है। इस फोन का एक नया और पहला टीज़र भी जारी किया गया है। इसे वनप्लस के सह-संस्थापक Pete Lau और Carl Pei ने टीज़ किया है। आइए आपको इस टीज़र और OnePlus Z के बारे में बताते हैं.

OnePlus Z का पहला टीज़र हुआ लॉन्च, जानिए लॉन्च डेट, कीमत और फीचर्स

इस फोन के टीज़ को कंपनी ने #NewBeginnings हैशटैग के साथ ट्विटर पर पोस्ट किया है। इस नए फोन के बारे में वनप्लस कंपनी ने कहा है कि इस फोन का के दो नाम है एक Oneplus Z और दूसरा OnePlus Nord है। कंपनी ने बताया है कि ये फोन वनप्लस कंपनी के सबसे पहले फोन यानि OnePlus One का अपग्रेड वर्ज़न होगा। OnePlus One को कंपनी ने 2014 में 21,999 रुपए में लॉन्च किया था।

OnePlus Z का टीज़र

पीट लाऊ ने एक अपने इस फोन के टीज़ को पोस्ट करते हुए जो लिखा है उसका हिंदी अनुवाद है कि, "कौन वनप्लस से कुछ नया पाने के लिए तैयार है..? इस सेंटेंश के साथ पीट ने #NewBeginnings का इस्तेमाल किया है। इसके बाद पीट के इस ट्वीट को वनप्लस के सह-संस्थापक कार्ल पेई ने रिट्वीट किया और उसमें लिखा कि, "It's time to rock the boat again." इसका मतलब हुआ कि अब दोबारा धमाका करने करने का वक्त आ गया है। इन दोनों ट्वीट के पता चलता है कि वनप्लस कंपनी कुछ नया और खास लेकर एक बार फिर से स्मार्टफोन मार्केट में धूम मचाने वाली है।

इस स्मार्टफोन में कंपनी 6.4 इंच की ऑप्टिक डिस्प्ले देने वाली है। ये एक AMOLED डिस्प्ले होगी। इस फोन की डिस्प्ले फुल एचडी+ रिजॉल्यूशन के साथ लॉन्च होगी। इस फोन में आने वाले प्रोसेसर की बात करें तो इसमें कंपनी मीडियाटेक डाइमेनसिटी 1000Lv के साथ स्नैपड्रैगन एसओसी का इस्तेमाल कंपनी प्रोसेसर के तौर पर सकती है।

सबसे सस्ता वनप्लस फोन

इस फोन में आने वाले कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 48 मेगापिक्सल का एक प्राइमरी कैमरा होगा। इसके अलावा इस फोन में 16 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा होगा। इसके अलावा इस फोन का तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का होगा। इस फोन का दूसरा कैमरा अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ आ सकता है, जबकि इसका तीसरा कैमरा मैक्रो लेंस या फिर डेप्थ लेंस के साथ आ सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
You must have heard about the new and midrange or budget phones of OnePlus. The name of this upcoming new phone is OnePlus Z. It is also named OnePlus Nord. A new and first teaser of this phone has also been released. It is teased by OnePlus co-founders Pete Lau and Carl Pei.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X