Oppo A31 (2020) हुआ लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशंस, बैटरी, डिस्प्ले कैमरा और कीमत

|

Oppo A31 (2020) की बात काफी दिनों से हो रही थी। आज इस फोन को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन में कंपनी ने 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया है। इस फोन में कंपनी ने एंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड ColorOS 6.1.2 को शामिल किया है। इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर कंपनी ने ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी35 का इस्तेमाल किया है।

 
Oppo A31 (2020) हुआ लॉन्च, जानिए स्पेसिफिकेशंस, बैटरी, डिस्प्ले कैमरा और कीमत

इस फोन के कैमरा सेंसर की बात करें तो इसमें कंपनी ने ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। इसका पहला कैमरा 12 मेगापिक्सल, दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर वाला आता है। इसके अलावा इस फोन के अगले हिस्से में एक वॉटरड्रॉप नॉच है। लिहाजा, इस फोन में सेल्फी के लिए एक 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस फोन में कंपनी ने पिछले हिस्से में एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। इसके साथ-साथ इस फोन में कंपनी ने एक 4230 एमएएच की बैटरी भी दी है।

 

इस फोन के सभी वेरिएंट की कीमत

अब इस फोन के वेरिएंट की बात करें तो कंपनी ने इस फोन को दो वेरिएंट में पेश किया है। इस फोन का पहला वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इस वेरिएंट की कीमत 11,490 रुपए है। वहीं इस फोन का दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला है। उस वेरिएंट की कीमत कंपनी ने 13,990 रुपए रखी है।

यह भी पढ़ें:- 29 फरवरी तक रियलमी के इन स्मार्टफोन्स पर बड़ा और बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर्सयह भी पढ़ें:- 29 फरवरी तक रियलमी के इन स्मार्टफोन्स पर बड़ा और बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर्स

अब इन दोनों वेरिएंट के बिक्री की बात करें तो इस फोन का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 29 फरवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। वहीं इस फोन का दूसरा 6 जीबी रैम वाला वेरिएंट मार्च के दूसरे हफ्ते से उपलब्ध कराया जाएगा। ये दोनों ही वेरिएंट ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से बिक्री के लिए पेश किए जाएंगे।

5% का कैशबैक

अब ओप्पो कंपनी के इस नए फोन पर मिलने वाले नए लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो अगर यूज़र्स इस फोन को येस बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके खरीदेंगे तो 5 प्रतिशत का इंस्टेंट कैशबैक दिया जाएगा। आपको बता दें कि ये कैशबैक ऑफर 29 फरवरी से 31 मार्च तक अमेज़न, फ्लिपकार्ट पेटीएम मॉल और स्नैपडील जैसे तमाम ई-कॉमर्श साइट पर मिलेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Oppo A31 (2020) was being talked about for a long time. Today this phone has finally been launched in India. In this phone, the company has given a 6.5-inch HD + display. In this phone, the company has included ColorOS 6.1.2 based on Android 9 Pie. As a processor in this phone, the company has used the Octa-core MediaTek Helio P35.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X