13MP कैमरा के साथ Oppo A71 (2018) भारत में लॉन्च, कीमत 9,990 रुपए

By Neha
|

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Oppo A71 (2018) लॉन्च कर दिया है। बता दें कि ये फोन पिछले साल लॉन्च Oppo A71 का अपग्रेड वर्जन है। ओप्पो ए71 2017 को इंडिया में पिछले साल सितंबर में 12990 रुपए में लॉन्च किया गया था।

 

अब ओप्पो ए71 इंडिया में 9,990 रुपए में लॉन्च किया गया है। ओप्पो ए71 (2018) की बिक्री एक्सक्लूसिवली ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर शुरू हो चुकी है। इस फोन को इंडिया में गोल्ड व ब्लैक कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। आइए जानते हैं इस फोन के फीचर्स और स्पेक्स के बारे में।

 
13MP कैमरा के साथ Oppo A71 (2018) भारत में लॉन्च, कीमत 9,990 रुपए

ओप्पो ए71 (2018) के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन-

डिज़ाइन और डिस्प्ले-

ओप्पो ए71 में कंपनी ने मेटल यूनीबॉडी डिज़ाइन दिया है। फोन में 5.2 इंच (720x1280 पिक्सल) रेजॉल्यूशन वाला टीएफटी एचडी डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। दिया गया है और कंपनी का कहना है कि यह यूज़र्स को बेहतर और लार्ज व्यू देता है। खासकर गेम और मूवी देखने के लिए।

प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज-

ओटीपी की मदद से ऐसे करें मोबाइल नंबर को आधार से लिंकओटीपी की मदद से ऐसे करें मोबाइल नंबर को आधार से लिंक

इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक MT6750T ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है, यह माली T860 MP2 GPU के साथ आता है। इसमें 3जीबी की रैम और 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज है जिसे 256जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

कैमरा और ओएस-

ओप्पो ए71 (2018) अपग्रेड एडिशन आर्टीफिशियल इंटेलीजेंसी ब्यूटी रेकग्निशन टेक्नोलॉजी के साथ आया है। फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा है, जो एफ/2.2 अपर्चर व एलईडी फ्लैश के साथ आता है। फोन का फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है, जो एफ/2.4 अपर्चर से युक्त है। ओप्पो ए71 (2018) एंड्रॉयड 7.1 नूगा आधारित कलर ओएस 3.2 पर चलता है।

बैटरी और कनेक्टिविटी-

15 फरवरी को लॉन्च हो रहा है Moto Z2 Force, ये होंगे फीचर्स15 फरवरी को लॉन्च हो रहा है Moto Z2 Force, ये होंगे फीचर्स

ओप्पो ए71 (2018) में 3000mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी लगी हुई है यानी बैटरी को आप निकाल नहीं सकते। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज करने के बाद इस फोन की बैटरी 19 घंटों का बैकअप देती है। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11बी/जी/एन, ब्लूटूथ वी4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और एक 3.5 मिलीमीटर का हेडफोन जैक दिया गया है।

Oppo A83 First impression Hindi

अगर आप इस फोन को खरीदने का सोच रहे हैं, तो बता दें कि फ्लिपकार्ट के बाद जल्द ही इस स्मार्टफोन की ओपन सेल अमेज़न इंडिया और स्नैपडील पर भी शुरू होगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Oppo A71 (2018) india me launch ho gaya hai. is phone me 13MP camera diya gaya hai aur iski price 9,990 rs. hai.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X