नया स्मार्टफोन Oppo A71 लॉन्च, कीमत 12,990 रु

By Agrahi
|

ओप्पो ने हाल ही में मलाशिया और पाकिस्तान में अपना नया स्मार्टफोन ओप्पो ए71 लॉन्च किया है। अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन को भारत में भी लॉन्च कर दिया है। कंपनी इस नए हैंडसेट को पावरफुल एंट्री लेवल डिवाइस बता रही है।

Vivo X20 की लॉन्च डेट हुई कन्फर्म, फीचर्स हैं शानदारVivo X20 की लॉन्च डेट हुई कन्फर्म, फीचर्स हैं शानदार

इस लॉन्च पर बात करते हुए ओप्पो के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर sky Li ने कहा कि, 'ए71 के जरिए हम अधिक ग्राहकों तक पहुंचना चाहते हैं जो कम कीमत में बेहतर फीचर्स वाला स्मार्टफोन चाहते हैं। ओप्पो ए71 में यूज़र्स को बेहतर फोटोग्राफी एक्सपीरियंस मिलता है वो भी कम दाम में।

डिज़ाइन और डिस्प्ले
ओप्पो ए71 में कंपनी ने मेटल यूनीबॉडी डिज़ाइन दिया है। फोन में 5.2 इंच एचडी डिस्प्ले दिया गया है और कंपनी का कहना है कि यह यूज़र्स को बेहतर और लार्ज व्यू देता है। खासकर गेम और मूवी देखने के लिए।

प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज
इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक MT6750T ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है, यह माली T860 MP2 GPU के साथ आता है। इसमें 3जीबी की रैम और 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज है जिसे 256जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

कैमरा
Oppo A71 में 13 मेगापिक्‍सल का मेन कैमरा और 5 मेगापिक्‍सल का सेकेंडरी कैमरा लगा हुआ है साथ में 3000mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी लगी हुई है यानी बैटरी को आप निकाल नहीं सकते।

कीमत और उपलब्धता
ओप्पो ए71 स्मार्टफोन की कीमत भारत में 12,990 रुपए रखी गई है। इस फोन को कंपनी फ्लिप्कार्ट, अमेज़न, पेटीएम और पेटीएम, साथ ही ऑफलाइन स्टोर्स पर भी मिलेगा। फोन की सेल आज से ही शुरू है। ओप्पो ए71 गोल्ड और ब्लैक कलर आप्शन में उपलब्ध है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Oppo A71 with powerful features launched at an entry-level price in India. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X