Oppo A75 और Oppo A75s लॉन्च, जानिए की है इनमें खास!

By Agrahi
|

ओप्पो ने अपने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं, इनमें Oppo A75 और Oppo A75s शामिल हैं. दोनों ही स्मार्टफोन ट्रेंडिंग 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो के साथ आते हैं. वहीं यदि इनके स्पेसिफिकेशन देखें तो वो भी काफी सिमिलर है. दोनों फोन में केवल स्टोरेज का अंतर है.

ओप्पो के यह दोनों स्मार्टफोन फिलहाल ताइवान में लॉन्च किए गए हैं. Oppo A75 की कीमत TWD 10,990 यानी कि लगभग 23,506 रुपए तक है और Oppo A75s की कीमत TWD 11,990 यानी कि करीब 24,850 रुपए तक है. दोनों फोन मार्केट में शैम्पेन और ब्लैक कलर वैरिएंट में उपलब्ध होंगे.

'सरप्राइज कैशबैक ऑफर' : 399 रुपए के रिचार्ज पर 3,300 रुपए वापस'सरप्राइज कैशबैक ऑफर' : 399 रुपए के रिचार्ज पर 3,300 रुपए वापस

Oppo A75 और Oppo A75s लॉन्च, जानिए की है इनमें खास!

Oppo A75 स्पेसिफिकेशन
ओप्पो के स्मार्टफोन Oppo A75 डूअल सिम सपोर्ट के साथ आता है. फोन कलर OS 3.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है जो कि एंड्रायड 7.1 ओएस पर आधारित है. इस फोन में 6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है, इसका रेजोल्यूशन 1080*2160 पिक्सल है. फोन में 2.5GHz का मीडिया टेक हेलिओ P23 प्रोसेसर दिया है और इसकी रैम 4जीबी की है. फोन की इंटरनल स्टोरेज 32जीबी की है, जबकि माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से इसे 256जीबी तक बढ़ा सकते हैं.

इन खास तरीकों से अपने फोन को रखें सुपर प्रोटेक्टेडइन खास तरीकों से अपने फोन को रखें सुपर प्रोटेक्टेड

कैमेरा की बात करें तो यहां आपको 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर मिलता है जिसके साथ LED फ़्लैश भी दी गई है. इसके फ्रंट में 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है. इसके अलावा फोन में वाई-फाई, 4जी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी और OTG सपोर्ट है. फोन की बैटरी 3200mAh की है.

Oppo A75 और Oppo A75s लॉन्च, जानिए की है इनमें खास!

Oppo A75s स्पेसिफिकेशन
ओप्पो का दूसरा हैंडसेट, जिसे कंपनी ने Oppo A75s नाम से पेश किया है. यह फोन डूअल सिम सपोर्ट है और यह कलर OS 3.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है जो कि एंड्रायड 7.1 ओएस पर आधारित है. इस फोन में 2.5GHz मीडियाटेक हेलिओ P23 चिपसेट दिया गया है. फोन में 4जीबी की रैम और 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं.

Oppo A75s में आपको 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर मिलता है जिसके साथ LED फ़्लैश भी दी गई है. इसके फ्रंट में 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है. इसके अलावा फोन में वाई-फाई, 4जी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी और OTG सपोर्ट है. फोन की बैटरी 3200mAh की है.

 
Best Mobiles in India

English summary
Oppo A75 and A75s launched with 6-inch full-screen display, 20MP selfie camera. These are mid range smartphones. Read more in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X