Oppo A79 लॉन्च, 6 इंच डिस्प्ले और 4जीबी रैम

By Agrahi
|

ओप्पो ने अपनी स्मार्टफोन रेंज को बढ़ाते हुए एक और नया हैंडसेट भारत में लॉन्च कर दिया है. नया स्मार्टफोन ओप्पो ए79 कंपनी ने चाइना में पेश किया है. इस नए हैंडसेट कि खासियत इसका फुल स्क्रीन डिज़ाइन जो कि 18:9 डिस्प्ले के साथ आता है. यह फोन काफी कुछ कंपनी के स्मार्टफोन ओप्पो आर11एस की तरह दिखता है. बता दें कि कई लीक्स और रुमर्स के चलते इस फोन के लॉन्च होने का अंदाजा पहले से था.

ओप्पो ए79 कंपनी की ऑफिशियल चाइनीज़ वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है. इस फोन की कीमत CNY 2,399 यानी कि करीब 23,500 रुपए तक रखी गई है और फोन की सेल दिसंबर में शुरू होगी.

Nokia 6 को अब ऑफलाइन खरीदें एक खास कीमत परNokia 6 को अब ऑफलाइन खरीदें एक खास कीमत पर

Oppo A79 लॉन्च, 6 इंच डिस्प्ले और 4जीबी रैम

चाइना में लॉन्च के बाद फिलहाल इस फोन की अन्य मार्केट में पेश होने की उम्मीदें साफ नहीं है, क्योंकि कंपनी की ओर से इस बारे में कुछ कहा नहीं गया है. चलिए जान लेते हैं इस नए ओप्पो ए79 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन.
ओप्पो ए79 स्मार्टफोन 6 इंच की बिग OLED FHD+ स्क्रीन के साथ आता है, जिसका रेजोल्यूशन 2160*1080 पिक्सल है. डिस्प्ले का एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 और यह कम बेज़ेल्स के साथ आता है. इसके साथ ही फोन में 2.5GHz मीडियाटेक हेलिओ पी23 प्रोसेसर है. फोन की रैम 4जीबी की है और इसकी इंटरनल स्टोरेज 64जीबी की है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है.

कैमरे की बात करें तो इस हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमेरा है, जिसका अपर्चर f/1.8 है, 5पी लेंस, सिंगल पिक्सल है. वहीँ फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है जिसका अपर्चर f/2.0 है. फोन में प्रोफेशनल मोड, पैनोरमिक, टाइम-लैप्स आदि मोड्स दिए गए हैं.

इस फोन में 3000mAh बैटरी है, इसके साथ VOOC फ़्लैश चार्जिंग फीचर फोन भी फोन में है. यह स्मार्टफोन ओप्पो ए79 स्मार्टफोन एंड्रायड 7.1.1 नॉगट कलर्सओएस 3.2 पर काम करता है. इसके अलावा फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी+, 3जी, 2जी, WLAN 2.4जी, 5जी, 3.5mm जैक जैसे फीचर दिए गए हैं.

 
Best Mobiles in India

English summary
Oppo has launched a new smartphone dubbed as Oppo A79 in China. Key highlight of this smartphone though is the full-screen design and an 18:9 display.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X