oppo-vivo के बजट स्मार्टफोन पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट

|

होली फेस्टिवल पर ई-कॉमर्स साइट अपने कस्टमर्स के लिए सेल और ऑफर्स पेश कर रही हैं। अगर आप इस होली बजट स्मार्टफोन को और भी कम कीमत में खरीदने का सोच रहे हैं, तो ये आपके लिए अच्छा मौका है। इस समय कई ऑनलाइन सेलर जैसे शॉपक्लू, अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट स्मार्टफोन पर डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं।

इस फेस्टिव ऑफर में oppo A83 और vivo V7 plus के बजट स्मार्टफोन को भी डिस्काउंट के साथ खऱीदा जा सकता है। आइए जानते हैं इन फोन पर मौजूद डिस्काउंट ऑफर के बारे में।

oppo-vivo के बजट स्मार्टफोन पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट

वीवो वी7 प्लस की कीमत-

वीवो वी7 प्लस की कीमत-

वीवो का सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन वीवो वी7 प्लस पिछले साल भारत में 21,990 रुपए में लॉन्च किया गया था। अब इस स्मार्टफोन को 2000 रुपए डिस्काउंट के साथ 19,990 के साथ खऱीदा जा सकता है। नई कीमत के साथ ये स्मार्टफोन ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेजन पर उपलब्ध हो चुका है।

वीवो वी7 प्लस के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन-

वीवो वी7 प्लस के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन-

Vivo V7+ में यूनीबॉडी डिज़ाइन दिया गया है। इस फोन का डिस्प्ले 5.99 इंच स्क्रीन साइज़ का है। फुल व्यू डिस्प्ले होने के कारण यह किनारों पर बेहद पतले बेज़ल्स के साथ आता है।

वीवो वी7+ स्मार्टफोन 24 मेगापिक्सल के शानदार मूनलाइट सेल्फी कैमरा के साथ आता है। इसका अपर्चर f/2.0 है और यह बेहतर लो लाइट सेल्फी लेने में कामयाब होता है। यह कैमरा खास क्लियर और बेहतर सेल्फी लेने के लिए डिज़ाइन किया गया है। फोन का फ्रंट कैमरा Face beauty 7.0, नेचुरल इफ़ेक्ट और पोर्ट्रेट मोड के साथ आता है। इस फोन में वीडियो कॉलिंग के दौरान भी Face beauty 7.0 इफ़ेक्ट आता है। इस फोन का रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल का है।

इसमें एक फेस एक्सेस फीचर भी है जो कि यूज़र को स्मार्टफोन अनलॉक करने देता है। वीवो का नया स्मार्टफोन Vivo V7+ 64 बिट ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर के साथ आता है। इस फोन की रैम 4जीबी की है इसकी स्टोरेज 64जीबी की है। बता दें कि यह पहला स्मार्टफोन है जो भारत में स्नैपड्रैगन 450 एसओसी के साथ आया है। कहा जा रहा है कि यह प्रोसेसर 25% बेहतर परफॉरमेंस देता है और 25% कम बैटरी की खपत करता है।

इस फोन की बैटरी 3225 mAh की है। फोन के रियर साइड में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। यह स्मार्टफोन फनटच ओएस 3.2 पर काम करता है जो इस फोन को मल्टी-टास्किंग बनाता है। यह स्मार्टफोन सोशल मीडिया पर दो अकाउंट इस्तेमाल करने का भी सपोर्ट देता है।

इसकी Hi-Fi ऑडियो चिप ऑडियो क्वालिटी को शानदार बनाती है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में कडुअल सिम कार्ड स्लोट (हाइब्रिड सेटअप), 4जी एलटीई सपोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, एफएम रेडियो और यूएसबी ओटीजी ऑप्शन दिया है।

ओप्पो A83 की कीमत-

ओप्पो A83 की कीमत-

ओप्पो के स्मार्टफोन ओप्पो A83 को इंडिया में इसी इसी साल जनवरी में 13,990 रुपए में लॉन्च किया गया था। अब ये फोन 1000 रुपए डिस्काउंट के साथ फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। फ्लिपकार्ट से ओप्पो A83 के ब्लैक कलर वेरिएंट को सिर्फ 12,990 रुपए में खऱीदा जा सकता है। हालांकि इसके शैंपेन गोल्ड कलर वेरिएंट की कीमत अभी भी 13,990 रुपए ही है।

5 tech hacks you should know (Hindi)
ओप्पो A83 के फीचर्स और स्पेक्स-

ओप्पो A83 के फीचर्स और स्पेक्स-

Oppo का यह स्मार्टफोन मेटल यूनीबॉडी के साथ आता है. इस फोन का डिज़ाइन स्लीक और आकर्षक है. फोन में 5.7 इंच की IPS डिस्प्ले दी गई है और यह HD+ स्क्रीन के साथ आएगा, इसका रेजोल्यूशन 1440*720 पिक्सल है और यह 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो डिस्प्ले है.

इस फोन को पॉवर मिलती है ऑक्टा कोर 2.5GHz मीडियाटेक हेलिओ P23 प्रोसेसर से और इसके साथ फोन में है 4GB की दमदार रैम. फोन की इंटरनल स्टोरेज 32GB की है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ा सकते हैं.

सॉफ्टवेयर की बात करें तो इस फोन में एंड्रॉइड नॉगट 7.1.1 ओपरेटिंग सिस्टम दिया गया है, जो कंपनी के ही ColorOS 3.2 पर बेस्ड है, जिसके साथ कंपनी ने कई फीचर्स पेश किए हैं, जो यूजर्स के एक्सपीरियंस को पहले से ज्यादा बेहतर कर देता है.

बात करें फोटोग्राफी की तो यह स्मार्टफोन 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरा के साथ आता है, जिसके साथ इसमें LED फ़्लैश भी दी गई है. साथ ही इस फोन में 8मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

फोन की बैटरी कैपेसिटी 3180mAh है और यह केवल एक सिंगल चार्ज पर पूरे दिनभर का बैकअप दे सकती है. मिड रेंज मार्केट सेगमेंट में ओप्पो का यह डिवाइस 4G VoLTE, डूअल सिम सपोर्ट, GPS, ब्लूटूथ 4.2, माइक्रो USB पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक के साथ आएगा.

 
Best Mobiles in India

English summary
this holi many e-commerce website like flipkart and amazon offerning discount on budget smartphone like oppo a83 and Vivo V7 plus.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X